सर्दियों के दिनों में अदरक वाली चाय पीना लगभग हर किसी को पसंद होता है । ऐसे में बहुत बार ऐसा होता है जब चाय में ज्यादा अदरक डाली जाती है। वैसे अदरक का इस्तेमाल औषधीय गुणों की वजह से खाने में भी अच्छे से किया जाता है। मगर क्या आपको मालूम है कि ज्यादा अदरक आपकी सेहत को कहीं बिगाड़ न दे। जी हां ज्यादा मात्रा में अदरक का सेवन करने से आपको कई तरह की परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं ज्यादा अदरक का सेवन करने से होने वाले कुछ नुक़्सानो के बारे में…

1.ब्लड प्रेशर
वैसे अदरक ब्लड प्रेशर को कम करने में हमारी मदद करता है। लेकिन यदि ब्लड प्रेशर के पेशेंट्स इसका ज्यादा मात्रा में सेवन कर लें तो यह आपके लिए मुसीबत भी बन सकती है।

2.डायरिया
अदरक का सेवन करने से पेट संबंधी सभी परेशानियों से राहत मिल जाती है। अदरक का रस पाचन में मदद करता है। लेकिन इसकी यही अच्छाई तब बुराई में बदल जाती है जब अदरक के सेवन ज्यादा मात्रा में कर लिया जाए। जी हां क्योंकि ऐसी स्थिति में व्यक्ति को डायरिया होने का खतरा रहता है।

3.गैस-ब्लोटिंग
अदरक का ज्यादा सेवन करने से गैस और ब्लोटिंग की परेशानी हो सकती है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें अदरक का इस्तेमाल आप चाहे चाय में करें या सब्जी में इसकी मात्रा सीमित होनी चाहिए।

4.दिल के लिए हानिकारक
अदरक में मौजूद तत्व खून को पतला कर देते हैं। अधिक मात्रा में अदरक का सेवन करने से दिल की बीमारीज्यादा बढ़ सकती हैं। वहीं इसकी ब्लड प्रेशर कम करने की क्वॉलिटी भी दिल पर दबाव बढ़ा सकती है।

5.जलन
ज्यादा अदरक वाली चाय या सब्जी का सेवन करने से पेट में जलन की शिकायत हो सकती है। जिसके बाद आपको दवाई भी लेनी पड़ सकती है।