पहले के जमाने में कोई घर से कहीं दूर रहता था तो उनसे बात करने के लिए चिठ्ठी का उपयोग किया करते थे ,आज समय के साथ सब बदल गए है। आज हम चिठ्ठी के जगह पर ऑनलाइन चीजों को ज्यादा महत्त्व देते है। खैर समय-समय की बात है आज की खबर में एक ऐसे चिठ्ठी की बात हो रही है जो आज कल ज्यादा वायरल हो रहा है। पहले विश्व यद्ध के समय लिखा गया ये पत्र 105 साल बाद अपने असली ठिकाने पर पंहुचा। अब ये पूरा पत्र की कहानी हर जगह पर खूब वायरल हो रही है।
ये पत्र यूनाइटेड किंगडम के बाथ से भेजा गया था। इस पत्र पर किंग जॉर्ज पंचम की मुहर वाला स्टैंप लगा हुआ है। ये पत्र साल 2021 में थिएटर निर्देशक फिनले ग्लेन के लंदन के फ्लैट के लेटरबॉक्स में मिला। 27 साल के ग्लेन और उनकी लवर इस पत्र को पाने के बाद काफी खुश हुए। एक रिपोर्ट के अनुसार ये पत्र एक दोस्त पहले विश्व यद्ध के दौरान अपने दोस्त को लिखा जो बाथ में अपनी छुट्टियां मना रही थीं। ये समय जॉर्ज पंचन का जब रानी एलिजाबेथ के जन्म होने में एक दसक से ज्यादा का समय बाकि था।

पहले विश्व यद्ध के दौरान केटी मार्श को उनकी दोस्त क्रिस्टाबेल मेनेल ने ये पत्र भेजा था, लेकिन यहां एक सवाल आता है कि इतने सालो तक ये पत्र सुरक्षित था। खैर अब ये पत्र मिल चूका है जो काफी खुसी की बात है। पत्र में, मेनेल ने लिखा कि ‘मैंने जो किया उसके बाद मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई और मैं यहां बहुत भारी ठंड में रह रही हूं.’ ऑक्सफोर्ड ने कहा कि उनके इस पत्र में लिखी बातों से उस समय के वातावरण, स्थानीय इतिहास और नॉरवुड में रहने वाले लोगों के बारे में मिली जानकारी काफी रोमांचक है।
सोशल मीडिया पर पुराने चीजों का वायरल होना लगा रहता है कभी कोई पुराना बिल वायरल हो जाता है तो कभी कोई वस्तु इस प्रकार ये भी वायरल हो गया। अब सोशल मीडिया यूजर इन दोनों दोस्तों की पत्र की कहनी को खूब पसंद कर रहे है।