पत्नियाँ अपने पति की अर्धांगिनी होती हैं और घर की लक्ष्मी होती हैं। इसलिए धर्मशास्त्रों के आधार पर हर पत्नी को अपने पति के भाग्य की वृद्धि और उन्नति के लिए कुछ धार्मिक उपाय करने चाहिए।

महिलाएं ही कर सकती हैं| रोज सुबह महिलाएं स्नान करके तुलसी के पेड़ को पानी दे ,तुलसी की पूजा करें और तुलसी के पेड़ के सामने खड़े होकर प्रार्थना करे।
शाम के समय घी के दिये जरूर जलाए क्योंकि इससे आपके घर में देवी माँ लक्ष्मी का आगमन होता हैं और आपके पति तरक्की करते हैं|यदि देशी घी संभव ना हो तो सरसों के तेल के दिये जलाए|
शनिवार के दिन एक सूखा नारियल ले और इसके अंदर चीनी भर दे और फिर सूर्यास्त के समय इसे पीपल के नीचे रख दे और फिर पीपल को प्रणाम करके वापस अपने घर चले आए|

समय-समय पर किन्नरों को अवश्य दान करे क्योंकि किन्नरों के आशीर्वाद से आप अपने जीवन में हमेशा तरक्की करेंगे|
हर महिला को चाहिए कि सुबह स्नान करके माता पार्वती और गौरी की पूजा अवश्य करें और गौरी माँ को सिंदूर दान करें। ऐसा करने से महिलाएं सदा सुहागन रहती हैं और उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और वो खुश रहेंगी तो आपके घर में सुख-शांति रहेगी।