हर किसी की इच्छा होती है कि उसकी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहे। मां लक्ष्मी का आशीर्वाद उन पर हमेशा बना रहे। लेकिन कई बार भरपूर मेहनत के बाद भी व्यक्ति को फल नहीं मिल पाता।इसमें कई वास्तु कारण हो सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि तिजोरी में कौन सी ऐसी चीजें रखें जिससे धन की कमी ना हो।

वास्तु में कहा गया है कि धन रखने की तिजोरी को कभी खाली नहीं छोड़ना चाहिए।उसमें हमेशा इनमें से कोई एक चीज अवश्य रखें। ऐसा करने से आपके धन में बढ़ोतरी होगी।साथ ही, आप दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेंगे।वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी तिजोरी अलमारी या फिर जिस जगह पर आप धन रखते हैं। वहीं पर यंत्र कौड़ी सहित कुछ चीजें रखने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है।

सुपारी- सुपारी का विशेष महत्व है। पूजा पाठ के समय सुपारी का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। सुपारी को गौरी और गणेश के अलावा ब्रह्मदेव, यमदेव, इंद्रदेव और वरुण देव का प्रतीक माना गया है। इसलिए एक छोटी सुपारी लेकर विधिवत पूजा करके तिजोरी या अलमारी में रख लें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी हमेशा वास करेगी।

हल्दी की गांठ – परिवार पर लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए घर की तिजोरी या जहां आप पैसे रखते हैं वहां हल्दी की एक गांठ रखें। इससे आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

भोजपत्र- अखंडित भोजपत्र का इस्तेमाल करके भी आप पैसों की तंगी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए लाल चंदन में पानी से घोल लें। इसके बाद मोर पंख की मदद से भोजपत्र में ‘श्रीं’ लिखें। इसके बाद इसे अपनी तिजोरी में रख लें।