जहां देश में हर दिन धर्म के नाम पर इतने दंगे-फसाद होते रहते है इसी बीच एक मुस्लिम परिवार ने अपने बेटे की शादी में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवाकर धार्मिक सौहार्द की एक खास मिसाल पेश करी है। ये मामला अयोध्या का है। दरअसल यहाँ एक मुस्लिम परिवार ने अपने बेटे की शादी के आमंत्रण कार्ड के तौर पर कैलेंडर साल 2020 के लिए छपवाया है। खास बात यह है कार्ड के ऊपर भगवान हनुमान जी की तस्वीर छापी गई है।
.jpg)
इसी के साथ-साथ कैलेंडर पर ब्रह्मा,विष्णु,शिव और नारद मुनि की तस्वीर भी छपवाई हुई है। इस आमंत्रण पत्र को एक कार्ड की तरह बनाया गया है। जिसमें कैलेंडर के पीछे शादी से संबंधित सारी जानकारी दी गई है। कार्ड में छपा गया है कि मो.मुबीन के बेटे मो. नासिर और उनकी बेटी अमीना बानों की शादी में आप आमंत्रित है।
.jpg)
कार्ड का चयन परिवार की सहमति से हुआ
मो. मुबीन अयोध्या के छरेरा गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी आस्था अल्लाह के साथ-साथ हिंदू देवी-दूवताओं में भी है। रसूलाबाद के राजकीय होम्योपैथी अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में तैनात मो. मुबीन ने बताया कि ऐसा कार्ड छपवाने को लेकर उनके ऊपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाया गया। बल्कि ऐसे कार्ड का चयन पूरे परिवार की रजामंदी के बाद तैयार करवाया गया है।

शादी का आमंत्रण 700 हिंदू मित्रों को दिया
मुबीन ने बताया कि मैंने अपने सारे रिश्तेदारों और दोस्तों को शादी के कार्ड दिए हैं उनमें से ज्यादातर लोग पहले तो हैरान हुए,लेकिन किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई बल्कि खूब तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब एक मुस्लिम व्यक्ति की शादी के कार्ड पर हिंदू देवी-देवता की तस्वीर लगाई गई है।
यहां तक की जिन परिवारों में मेरे बच्चों की शादी हो रही हैं उन्हें भी कोई परेशानी नहीं है। मुबीन ने अपने करीब 700 हिंदू दोस्तों को शादी के कार्ड भेजे हैं लेकिन जिसने भी ये कार्ड देखा है तो उन्होंने मुबीन की इस तरह की पहल की खूब तारीफें की हैं।
मोबीन की यह पहल इस वजह से भी अहम है क्योंकि यह मामला राममंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़ा हुआ है,लेकिन इस मुस्लिम परिवार के इस कदम ने सब कुछ बयां कर दिया है कि सब धर्मों से बढ़कर सबसे पहले इंसानियत होती है इसलिए हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हम सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।