सोशल मीडिया पर आपको डांस के कई सारे वायरल वीडियो मिल जाएंगे इन वीडियो को देखने के बाद आप सोच में भी पड़ जाते होने और कुछ ऐसे वीडियो होंगे जो आप सभी का मन खुश कर देंगे। ये तो बात है आम हो गई आम डांस की लेकिन सबसे ज्यादा फेमश डांस नागिन डांस जब तक किसी महफ़िल में न हो तब तक डांस का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

नागिन डांस पर आपने कई लोगो को ग़दर काटे देखा होगा, लेकिन आज की खबर में हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लाए है जिसको देखने के बाद आप चकित हो सकते है। बहुत से लोग, युवा और बूढ़े, समान रूप से नृत्य का आनंद लेते हैं। कुछ लोग तो डांस के इतने दीवाने होते हैं कि मौका मिलते ही धमाल मचाने लगते हैं। इस वीडियो में भी दो महिलाओं ने तूफान लेन के लिए नागिन डांस का इस्तेमाल किया है।

वीडियो (Funny Video) में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहा है और एक बुजुर्ग महिला नागिन वाली डांस कर रही है। वे दोनों अचानक जुनूनी हो जाते हैं, और वे जो नृत्य करते हैं वह इतना रोमांचक होता है कि किसी को भी पसीना आ सकता है। सोशल मीडिया ने इस भयानक वीडियो को वायरल होने में मदद की है और कई लोग अब इसका आनंद ले रहे हैं।
इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो या तो हँसने लगता है या इन महिलाओ की तारीफ़ कर रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो काफी कम हो देखने को मिलता है। अब ये वीडियो सभी यूजर्स का दिल लूट रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम के ‘itz_avon_99 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक कई लाखों लोगों ने देखा है वहीं इस वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या एक लाख से पार है। अब यूजर्स इस वीडियो के निचे खूब कमेंट कर रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद आपका क्या सोचना है? वीडियो एक बात तो साबित करता है कि मस्ती करने की कोई उम्र नहीं होती है।