लॉकडाउन का तीसरा चरण देश में शुरू हो गया है और इसी के चलते शराब की दुकानें देशभर के कई इलाकों में खुल दी गयी है। लेकिन शराब की दुकानों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा दी थी जबकि शराब के शौकीन लोग कई स्थानों पर तमाम समस्याओं के बाद भी लाइनों में खड़े रहे। शराब की दुकान के आगे लोग शराब लेने के लिए भीड़ भाड़ के बीच से लेकर धूप और ओले के बीच खड़े रहे जिसकी खूब चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।

बीते मंगलवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मॉल रोड पर लोगों की एक वाइन शॉप के बाहर लाइन दिखाई दी। सबसे दिलचस्प बात ये रही की बारिश और ओले के बीच लोग डट कर खड़े रहे। लाइन में पूरे इत्मिनान से ओले के बीच लोग खड़े रहे और दुकान से शराब लेकर बारी आने पर आगे बढ़ते रहे।
Uttarakhand: Shoppers brave hailstorm to buy liquor at a shop on Mall Road in Nainital today. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/lvU2K1HT2c
— ANI (@ANI) May 5, 2020
भारी भीड़ दिखी देश के तमाम हिस्सों में

मंगलवार को ऐसी ही स्थितियां उत्तराखंड के साथ देश के कई अन्य हिस्सों में भी दिखाई दी। शराब की दुकानों पर लोग कतारों में लगकर खड़े दिखाई दिए। इस बीच शराब की दुकानों के बाहर कई राज्यों में भीड़ के कारण पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने बहुत मशक्कत करनी पड़ी।