हर बार देश-विदेश की अंतरीक्ष एजेंसी कुछ न कुछ खोज करती रहती है इस बार नासा ने एक ऐसा तारा खोज दिया है जोकि काफी खूबसूरत भी लग रहा है अमेरिका की अंतरीक्ष एजेंसी नासा ने एक टेलिस्कोप की मदद से एक अनोखी चीज़ की खोज की है नासा ने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की है जो काफी ज्यादा वायरल हो रही है जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की मदद से नासा के वैज्ञानिकों ने एक एस्टोरॉयड की खोज की है बताया जा रहा है की ये मंगल ग्रह और बृहस्पति ग्रह के बीच में है

यह आकार में रोम का कोलोसियम की तरह है| रिपोर्ट के मुताबिक इसका आकार 300 से 650 फीट के बीच में है स्पेस एजेंसी नासा ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है.नासा ने एक बयान में कहा कि यूरोपीय खगोलविदों ने क्षुद्रग्रह के बारे में बहुत ही गंभीरता से पता लगाया है, अभी इसकी प्रकृति और गुणों को बेहतर ढंग से समझने के लिए इसपर और गहन अध्ययन की जरूरत है

जर्मनी में मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल फिजिक्स के एक खगोलशास्त्री थॉमस मुलर ने कहा, “हमने – पूरी तरह से अप्रत्याशित रूप से – एक छोटे से क्षुद्रग्रह का पता लगाया.”जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप का मक़सद अंतरीक्ष में हो रही गतिविधियों पर नज़र रखना है|
_1652862195879_1652862213817.jpg)
इसे करीब 10 बिलियन डॉलर में बनाया गया था. वैज्ञानिकों के अनुसार, यह 100 मिलियन किलोमीटर हमसे दूर है. अभी बस यही मिला है. आने वाले दिनों में और भी ऐसे छोटे ग्रहों की खोज की जाएगी विज्ञान के साथ साथ दुनिया ने भी काफी आएगी बढ़ गई है इसलिए हम आज घर पर बैठ कर कही की भी जानकारी ले सकते है नासा की ये खोज काफी बड़ी सफलता मानी जा रही है|