प्यार तो सब करते है लेकिन ये प्यार उम्र से पहले हो जाएं तो कुछ ऐसा नमूना देखने को मिलता है सोशल मीडिया पर आजकल एक लव लेटर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिस छोटे दिल वाली ने अपने दिल वाले को प्रेम पत्र लिखा है ये प्रेम की कहानी में लड़का नाराज बताया जा रहा है| उसको मानने के लिए उसकी छोटी सी दिलरुबा लेटर लिखती है|
सब अपने प्यार को मनाने के लिए बाबू, सोना, आदि शब्दों का यूज़ करते होंगे लीन इस लड़की ने तो बाबू, सोना और ऐसे नामों से मनाने की कोशिश की है आप सुन लो तो पेट पकड़ के हसने लगगें गे| कुछ लोगों ने तो इस पर गजब ही रिएक्शन दिया है कुछ ने तो अपना सर पकड़ लिया| कुछ लिख रहे है निब्बा निब्बी का प्यार कुछ ऐसा होता है| सच में आजकल पढ़ने लिखने की उम्र में बच्चे प्यार मोहबत की बाते करते है इसी सिलसिले में ये लव स्टोरी हर तरफ चर्चे बटोर रही है|

इस लेटर में कुछ ऐसे लिखा हुआ है जाने मैं तुम्हारे ऊपर शक नही करती लेकिन किसी लड़की को तुझ से बोलते हुए देखती हूँ ना दिल में दर्द होता है बहुत जानू तुम किसी भी लड़की से मत बोला करो, ना ही मुस्कुरामा करो जानु गलत नही समझ रही हूँ में आप को जान मुझे तुम से प्यार है इसलिए कह रही हूँ| मुझे माफ़ कर देना अगर कुछ गलत लिखा हो तो| कबूतर मानो तो मान लेना ना मानो तो तुम्हारी मरजी और जान तुम उनके घर बिल्कुल भी मत जाया करो चाह वो लड़की हो या ना हो| मन्ना, कबूतर माफ करना अगत गलत लिखा हो तो I Love You, I Love You, I Love U,Sorry; Sorry; MUNNA लिखा हो तो मेरे जानू राजा, कबूतर, मुन्ना, फोजी टमाटर रसगुल्ला अगर कुछ गलत लिखा हो तो|
इसके बाद क्या होना था ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है