सोशल मीडिया पर आपको भी ब्लू टिक मिल जाए तो सच में आप अपने आपको किसी हीरो या बड़े आदमी से काम नहीं समझेंगे और जायज भी ब्लू टिक मिलने के बाद आप हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे अलग पहचान पाते है। किसी न किसी फिल्ड में आपको कुछ हासिल करना होता है तब आपको ये ब्लू टिक मिल सकता है। ब्लू टिक का मतलब ये होता है कि आपके अकाउंट की तरह कोई दूसरा अकाउंट न बना सके। ये ब्लू टिक आपके रियल अकाउंट का पात्रता होता है।

पहले ये ब्लू टिक बिलकुल फ्री होते थे लेकिन ट्विटर के मालिक बदलने के बाद कई सारे बदलाब हुई जिसके बाद आपको अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पैसे देने होते है। ठीक इसकी की तरह अब फेसबुक और इंटाग्राम भी पेड ब्लू टिक की शुरुआत करने वाली है। मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में इसका ऐलान किया है। मार्क ने अपने सोसाइल मीडिया से एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट के जरिए प्रोफाइल पर ब्लू बैज की पेशकश के लिए प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस शुरू करने की घोषणा की।

इस सर्विस का सब्सक्रिप्शन वेब पर 11.99 डॉलर (करीब 991 रुपये) प्रति माह और iOS प्लेटफॉर्म पर 14.99 डॉलर (करीब 1,239 रुपये) प्रति माह से शुरू होता है। जानकारी के मुताबिक, पेड यूजर अपनी प्रोफ़ाइल को सरकारी आईडी से वैरिफाई करवा सकते हैं। साथ ही लिखा कि प्रोडक्ट इस सप्ताह, पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लांच होगा और जल्द है इसको अन्य देशों में इसकी सेवा शुरू की जाएगी। इसके साथ इन्होंने कई और जानकारियां भी दी हैं। अगर पेड सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपकी प्रोफाइल की सुरक्षा और बेहतरीन हो जाएगी. कोई भी यूज़र्स कस्टमर सर्विस तुरंत ले सकता है।

फेसबुक के इस कदम को कुछ लोग ट्विटर का भाई बता रहे है वही कुछ लोग बोल रहे है पैसा कमाने का अच्छा धंधा है। कुछ भी हो लेकिन ये तो सच है की ब्लू टिक मिलने के बाद कोई भी अपने आप को किसी से कम नहीं समझता हैं।