Company Hires Dogs On Payroll: अब तक आपने सिर्फ इंसानों को ही नौकरी पर जाते देखा या सुना होगा। विज्ञान और तकनीक के बढ़ने के बाद अब रोबोट रेस्तरां से लेकर कुछ दफ्तरों में भी काम निपटाने लगे हैं, लेकिन शायद ही आपने कभी किसी जानवर को नियमित वेतन पर काम करते देखा या सुना होगा। आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएंगे जिसने एक कुत्ते को काम पर रखा है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में पालतू जानवरों की आपूर्ति करने वाली एक कंपनी ने एक कुत्ते को काम पर रखा है। नौकरी भी किसी का ध्यान नहीं है, इसके बदले कुत्ते को हर महीने सैलरी दी जाती है। जब कंपनी ने अपनी एक सैलरी स्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की तो यह खबर वायरल हो गई क्योंकि अब तक किसी ने भी इस जानवर को वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर नहीं देखा था.
कुत्ते को मिल गई नौकरी

यह घटना चीन के ग्वांगडोंग प्रांत की है। यहां पालतू जानवरों के लिए उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी ने अपनी फर्म में एक कुत्ते को नौकरी दी है। कुत्ते का पद सुरक्षा कप्तान का है और इसके लिए उसे 3000 युआन यानी 35 हजार रुपए हर महीने वेतन मिल रहा है। चीनी सोशल मीडिया पर उनकी फरवरी की सैलरी स्लिप वायरल हो गई है। हालांकि उन्हें पूरा वेतन मिलता है, लेकिन उस महीने में 1200 युआन काट लिए गए क्योंकि उन्होंने कंपनी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर

कुत्ते का नाम बिग ब्यूटी है और उसकी सैलरी रिम्बर्समेंट के तौर पर मिलती है। उसे अच्छा खाना खिलाया जाता है। वैसे तो फर्म में कुछ और जानवरों को भी रखा गया है, लेकिन सैलरी सिर्फ इसी कुत्ते को दी जाती है। वो 7 साल से यहां काम करता है। वो कंपनी में पहले काम कर रहे डोरमैन का पालतू कुत्ता था, जिसकी मौत के बाद कंपनी ने उसे नौकरी पर रखा। कुत्ता दरवाज़े पर नज़र रखने, चूहे पकड़ने, नए उत्पाद के ट्रायल जैसे कामों के लिए परफेक्ट है।