देशभर में संशोधित मोटन वाहन अधिनियम जब से लागू हुआ है तभी से सभी प्रकार के वाहन चालकों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है। ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है।

जैसा की आप और हम सभी लोग ये जानते हैं कि मोटर वाहन अधिनियम के हर नियम के उलंघन पर वाहन चालकों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। अभी तक आपने सिर्फ 25 हजार रुपए का चालान न दे पाने पर खुद की बाइक को ही आग के हवाले कर देने वाली बात सुनी होगी। लेकिन हाल ही में ओडिशा में एक ट्रक ड्राइवर का अब तक का सबसे महंगा चालान कटा है।

इन दिनों ओडिशा में पुलिस ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों पर खूब सख्ती करके जुर्माना वसूल करने में लगे हुए हैं। इसी बीच ओडिशा के संबलपुर जिले में एक ट्रक ड्राइवर का मोटर वाहन अधिनियम के तहत अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा गया है। पुलिस ने इस ट्रक ड्राइवर पर 86,500 रुपए का जुर्माना लगाया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने अशोक जादव नामक ड्राइवर को बीते एक हफ्ते यातायात नियमों का उल्लंघन करते देखा गया है। पुलिस ने अशोक का 3 सितंबर को चालान काटा गया था,लेकिन इस चालान की तस्वीर शनिवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

संबलपुर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ललित मोहन बेहरा के अनुसार जादव से अनधिकृत व्यक्ति को ड्राइविंग करने की अनुमति देने पर 5,000 रुपए का जुर्माना,बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने पर 5,000 रुपए का जुर्माना,ओवरलोडिंग के लिए 56,000 रुपए का जुर्माना,गलत तरीके से सामान रखने के लिए 20,000 रुपए का जुर्माना और सामान्य अपराध के लिए 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

हालांकि कुल जुर्माना 86,500 रुपए का लगा है,लेकिन ड्राइवर ने अधिकारियों से पांच घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत करने के बाद 70,000 रुपए का भुगतान किया है।

ये ट्रक नगालैंड स्थित कंपनी बीएलए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का है जिसमें जेसीबी मशीन भी थी। ये ट्रक अंगुल जिले से छत्तीसगढ़ के तालचेर टाउन जा रहा था। उसी समय संबलपुर में अधिकारियों ने इस पकड़ लिया।