क्रिकेट एक ऐसा गेम हैं जिसका चस्का और हुनर हमें हर गांव से लेकर शहर तक में देखने को मिलता हैं। ना जाने किस किस जगह से कौन सा खिलाडी निकल कर अपने देश का नाम रोशन करता हैं। जिसमे से भारत-पाकिस्तान ऐसे देश हैं जहां क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है। यहां पर बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई क्रिकेट खेलता है। गली-मोहल्लों में आपको क्रिकेट के दीवाने और उनके सर चढ़ी दीवानगी साफ़ देखने को मिल जाएगी।

यहां तक कि लोग अपने कामों को बीच में रोक-रोककर क्रिकेट के मैच देखते हैं। यहां जब सचिन बल्लेबाजी करते थे तो ट्रैफिक रुक जाया करता था। और पाकिस्तान में भी कई दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी जाबाज़ परफॉर्मेंस ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। तो बस वही से इन दिनों एक छोटे बच्चे का वीडियो बड़ा ही तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसकी बल्लेबाजी (Pakistani kid batting video) देखकर आपको समझ आ जाएगा कि पुराने बल्लेबाज भले ही रिटायर हो गए हों, लेकिन वहां की नई जेनरेशन फिर से दिग्गज बल्लेबाज पैदा करने वाली है।
इंस्टाग्राम अकाउंट @razamahar12 पर हाल ही में एक बच्चे का वीडियो (Pakistan boy batting viral video) शेयर किया गया है जो बेहद ही कमाल का क्रिकेट खेल रहा है। बच्चा असल में इंस्टाग्राम यूजर का भतीजा है जो पाकिस्तान के सिंध (Sindh, Pakistan) प्रांत में रहता है। इस अकाउंट पर उसके कई वीडियोज पोस्ट किए जा चुके हैं पर ये वाला बेहद ही तेजी से वायरल हो रहा है।
बच्चे ने की गजब की बल्लेबाजी
इस वीडियो में बच्चा क्रिकेट का एक अनोखा ही नमूना पेश कर रहा है। हर गेंद को वो हवा में उड़ा दे रहा है। उसके पैर, बॉडी पोजीशन, बल्लेबाजी का तरीका, सब बिल्कुल परफेक्ट है। बैट को हवा में उठाने का अंदाज भी सटीक और कमाल का है। उनकी पावर हिटिंग देखकर हर कोई हैरान हो जा रहा है।
तेज़ी से वायरल हो रहा हैं वीडियो
बच्चे के इस वीडियो को अबतक लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट कर उसकी तारीफ की है। तो वही एक ने कहा कि, ‘बच्चा छोटा बम है पर बड़ा धमाका करने वाला है।’ वहीं एक ने कहा कि, ‘इस बच्चे को बड़े होने पर इंडिया के लिए खिलाना।’ एक ने कहा कि, ‘इस बच्चे को आरसीबी टीम से खेलना चाहिए, तब वो आईपीएल में जीत पाएगी.’ एक ने कहा कि, ‘उसका दोस्त एक गेंद भी बल्ले से नहीं छू पाता वहीं ये बच्चा कमाल कर रहा है!’