आप भी जब रोड पर गाड़ी चलाते होंगे तो आप भी अपने सुरक्षा के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करते होंगे। बाइक और स्कूटी पर हेलमेट तो आप खुद भी लगते होंगे और लोगों को भी देखा होगा। लेकिन कभी आपने कभी किसी को ऑफिस के अंदर हेलमेट का यूज़ करते देखा है। सड़क पर जो भी दोपहिया वाहन दीखते है उन से सवारी करते वक्त सभी को हेलमेट लगाना कानूनी और अपनी सुरक्षा के लिए काफी जरूरी होता है।

हेलमेट नहीं लगाने पर लोगों के चलान भी काटे जाते है तब पर भी कुछ लोग इस नियम का पालन नहीं करते है। आज की खबर में आपको हेलमेट की अलसी कीमत समझ आएगी। दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है। बागपत जिले में कुछ लोग अपने ऑफिस में हेलमेट पहने कर काम करते है।

बागपत जिले की विधुत परीक्षण की खेकड़ा ओर बड़ौत में बने भवन जर्जर हालत में है। वहां के लोगों की शिकायत है कि यहां का प्लास्टर आएं दिन टूटकर गिरता रहता है। इस विभाग में लोगो को डर बना रहता है कि कही छत का प्लास्टर उनके सर पर न गिर जाए। पहले कई मामले आ चुके है जब ऑफिस के कई कर्मचारी प्लास्टर गिरने की घटना से चोटिल हो चुके है।

बागपत के विधुत परीक्षण के लोग यहाँ पर हेलमेट पहने कर काम करने को मजबूर हो चुके है। वो कहते है जब भी बारिश होती है तो पानी तप कर उनके सिर और उनके शरीर पर गिरता है। पानी के साथ कई बार सीमेंट के टुकड़े भी हमारे ऊपर गिरते है। लेकिन हमारी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।

पूरे जिले में चार विद्युत परीक्षण शालाएं हैं जिनमे दो बड़ौत में एक खेकड़ा और एक बागपत में हैं. यहां पर सहायक अभियंता, नोडल अधिकारी, अवर अभियंता ओर संविदा कर्मचारी समेत 45 कर्मचारी कार्यरत रहते है लेकिन बड़ौत ओर खेकड़ा के भवन जर्जर हालात में है।

इस जगह से पहले भी कई ऐसी घटना सामने आ चुकी है लेकिन इनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है, जिस कारण इस ऑफिस के सभी लोग हेलमेट लगा कर काम करने को मजबूर है।