किसी भी देश की रफ़्तार तय करती है कि उस देश की विकास कितनी तेजी के साथ होगा। इस क्रम रेलवे अपनी छाप सबसे पहले छोड़ता है अपने देश में रेलवे की शुरुआत अंग्रेजो के समय में ही हो गई थी। जब से रेलवे की स्थापना हुई है तब से रेलवे ने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा है।
हर दिन भारतीय रेलवे कुछ न कुछ कीर्तिमान हासिल कर रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें रेल मंत्री ने कुछ फोटो शेयर किया है और लोगों से पूछा है कि आप बताओ इस जगह का क्या नाम है। सोशल मीडिया पर आपको अपने देश की रेलवे की बुराई की खबरें बड़ी आसानी से मिल जाएगी लेकिन इस फोटो को देखकर आप अपने देश की रेलवे की तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर से एक पोस्ट किया है जिसमे खुली ईंट की दीवारें, छत पर लगे लकड़ी के बीम और इन सबसे ऊपर खूबसूरत झूमर – यह आकर्षक कमरा किसी अपस्केल कैफे या अंग्रेजी कॉटेज का हिस्सालग रहा है लेकिन ऐसा नहीं है। वास्तव में, यह एक भारतीय रेलवे स्टेशन है।
रेल मंत्री ने पोस्ट के साथ लिखा “इस जगह का अनुमान लगाओ। संकेत: एक रेलवे स्टेशन पर,”। इस पोस्ट को देखकर सभी लोग इसको अलग-अलग जगह नाम दे रहे है लेकिन इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। ट्विटर पाए इस ट्वीट को 2 मिलियन व्यूज से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और इसके साथ ही 26 हजाए से अधिक लाइक प्राप्त हो चुके है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर से कई बार ऐसे पोस्ट करते रहते है जिसमें वो लोगों के सामने अपनी बात रखते है और लोगों से उनकी बात सुनते है।
कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने स्थान की पहचान की और यह कहते हुए प्रतिक्रिया दी कि तस्वीरें दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग रेलवे स्टेशन पर ली गई थीं। आपको बता दे की इससे पहले भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने ट्विटर से ऐसे पोस्ट करके लोगों से उनकी राय और प्रश्न पूछते रहते है।