अपने देश में हनुमान जी के भक्तो की कमी नहीं है। हर कोई सच्ची भक्ति से हनुमान जी के सामने आपना सिर झुकता है। हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा सुनने वाला भक्ति गाना हनुमान चालीसा है। लोग सुबह-सुबह खास कर ये सुनते है। हाल ही में हनुमान चालीसा ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
वीडियो शेयर करने वाले प्लेटफार्म यूट्यूब पर गुलशन कुमार की प्रस्तुत और सिंगर हरिहरन की आवाज वाली हनुमान चालीसा ने अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। इस भक्ति वीडियो सॉन्ग को यूट्यूब पर 3 बिलियन बार से अधिक देखा गया है।
हनुमान चालीसा हर हिन्दू के राग-राग में समाता है। 9:41 मिनट लंबे इस हनुमान चालीसा पाठ को सुनने में एक अगल ही अनुभव होता है। इस पाठ की रचना महान लेखक और कवि, संत तुलसीदास ने की थी। खास कर सभी मंगलवार को इस पाठ को जरूर सुनते है।
यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाने वाले हनुमान चालीसा को गुलशन कुमार की संगीत कंपनी ने साल 2011 में यूट्यूब पर अपलोड किया था। जिस पर 3 बिलियन व्यूज और 12 मिलियन यानी एक करोड़ 20 लाख लोगों ने लाइक किया है।
टी-सीरीज ने इस मुकाम पर पहुँचने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए गुरुवार ट्वीट किया, “जश्न शुरू हो गया है, क्योंकि हनुमान चालीसा ने 3 अरब लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। YouTube पर 3 बिलियन से अधिक बार देखे जाने वाला पहला भारतीय वीडियो बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद”।
कंज्यूमर डेटा और मार्केट इनसाइट्स कंपनी स्टेटिस्टा के मुताबिक, टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, उन्होंने प्यूडीपाई और मिस्टर बीस्ट को पीछे छोड़ दिया है। टी-सीरीज़ के ग्राहकों की संख्या 238 मिलियन से अधिक है।
टी-सीरीज़ हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, तेलुगु, तमिल, हरियाणवी, कन्नड़, मराठी और गुजराती सहित 29 विभिन्न भारतीय भाषाओं में बॉलीवुड संगीत, पॉप, भक्ति संगीत और अन्य प्रकार के संगीत का प्रसारण करती है।
इससे पहले अक्टूबर 2021 में इस हनुमान चालीसा का यूट्यूब पर 2 बिलियन व्यूज पूरा हुआ था। इसका जश्न मनाते हुए गुलशन कुमार के बेटे निर्माता भूषण कुमार ने लंगर का आयोजन किया था। इस दौरान भूषण कुमार की माँ कृष्ण कुमार, बहन तुलसी कुमार और खुशाली कुमार भी मौजूद थीं।