कुदरत का करिश्मा भी काफी अजीब होता है। कभी कुछ ऐसी चीज हो जाती है जो देखने में काफी अच्छी लगती है तो कभी कुछ ऐसा हो जाता है जो सभी को हैरान करके रख देता है। इस पृथ्वी पर ही कुछ ऐसी भी चीज है जिसका पता आजतक कोइ नहीं लगा सका है। आम इंसान इन चीजों को अपने भगवान का करिश्मा मान लेता है तो विज्ञान जगत के लोग इसको मिस्ट्री मानते है। जिसकी खोज और जांच लगातार चलती ही रहती है। हाल ही में एक ऐसी घटना हुई है जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

खबर ऑस्ट्रेलिया की बताई जा रही है जहां अचानक आसमान से मछली की बारिश होने लगती है। आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच बताया जा रहा है। पिछले दिनों इस जगह पर आंधी-तूफान आया था जिसमे ये मछली बारिश के साथ गिरने का मामला सामने आया है। मंगलवार को लाजमानु में तेज बारिश हुई। नतीजतन, सभी ने खुद को अपने आप को घरों के अंदर बंद करना शुरू कर दिया। हालांकि, जब बारिश रुकी तो आसमान से जगह-जगह मछलियां गिरने का मामला सबके सामने आया। जिसने लोगों में खौफ पैदा कर दिया और जिसने भी इसके बारे में सुना वो हैरान हो गया।

सेंट्रल डेजर्ट काउंसलर एंड्रयू जॉनसन जापानंगका ने इस घटना का वर्णन किया जिसमे बताया गया की शहर के तरफ एक बड़ा तूफान आया था। लोग बारिश और तेज तूफान से काफी भयभीत थे। कुछ देर बाद ही जब अगले ही सेकंड आसमान से मछलियां गिरने लगीं, तो लोग हैरान रह गए। क्वींसलैंड संग्रहालय के इचिथोलॉजिस्ट जेफ जॉनसन के अनुसार, बारिश में जमीन पर गिरी मछली स्पैंगल्ड पर्च प्रजाति की थी।

बारिश खत्म होने के बाद जब जांच किया गया तो मछलियों जीवित थी जब उनकी बारीकी से जांच की गई क्योंकि वे आकाश से गिरीं और देखने वालों को चकित कर दिया। वह इन मछलियों को पकड़ कर बोतल में भर रहे थे, ताकि वह उनके साथ खेल सके। घटना के संबंध में मौसम विज्ञानियों ने बताया कि तेज बवंडर जब आता है तो वह नदियों के पानी को भी खींच लेता है, जो मछलियों को भी अपने साथ खींच लेता है। इसके बाद बारिश इन मछलियों को काफी दूर तक बिखेर देती है।