स्कूल में सिर्फ यूनिफॉर्म पहनने का रुल नहीं होता है बल्कि इसके अलावा भी बच्चों को काफी सारे नियम-काननों का पालन करना पड़ता है। स्कूल में बच्चों पर पांबदियां इसलिए लगाई जाती हैं ताकि वो अपनी पढ़ाई को अच्छी तरह कर सकें। आजकल के बच्चे फोन के बिना अपनी लाइफ को अधूरा मानते हैं लेकिन आज भी ज्यादातर स्कूलों में फोन ले जाने की परमिशन नहीं होती है।

अगर बच्चें चोरी-चुपके फोन स्कूल में ले भी जाते हैं तो उनके माता-पिता से उनकी शिकायत की जाती है और ज्यादा से ज्यादा उन्हें फाइन देना पड़ता है। मगर इस बार चीन से ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे आज से पहले किसी ने नहीं सुना होगा। चीन में स्कूल में फोन ले जाने पर टीचर ने छात्रों को कुछ अलग ही सजा दी। इसे इससे पहले तो कभी किसी ने नहीं सुना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के गुइज़ाउ प्रांत में मौजूद एक मिडिल स्कूल में कुछ छात्रों ने स्कूल के नियमों का उल्लंघन किया और मोबाइल फोन लेकर पहुंच गए। इस पर बच्चों को उनकी टीचर ने एक भयानक सज़ा दे दी। पहले ही बता दें कि टीचर की ये सजा उन बच्चों की फिजिकल हेल्थ के लिए तो खराब नहीं थी मगर ये उनके मम्मी-पापा की आर्थिक हालत के लिए जरुर बुरी थी।

ये मामला इसलिए सुर्खियों में आया क्योंकि स्कूल में हुई इस घटना का वीडियो चाइनीज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लासरूम के अंदर पानी के छोटे-छोटे बेसिन रखे गए हैं और उनके अंदर फोन डूबे हुए हैं। एक के बाद एक छात्र आकर पानी में अपना मोबाइल फोन डालते जा रहे हैं।

ये घटना मिंग्या स्कूल की है, जहां एक टीचर ने बताया कि स्कूल में फोन लाने पर सख्त पाबंदी है। इसके अलावा रोमांटिक रिश्ते, धूम्रपान और शराब पीने पर भी सख्त सजा दी जाती है। फोन के यूं पानी में डालने को लेकर टीजर ने बताया कि माता-पिता इस एग्रीमेंट के लिए मान चुके हैं कि अगर बच्चा स्कूल में फोन लाया तो इसे तोड़ दिया जाएगा।ो