पहले जब किसी की शादी होती थी तो कैमरा आदि न होने के कारण उनकी यादे बस लोगों के दिल दिमाग में ही रहता था, लेकिन आज सभी चीजे होने पर हम यादो को एक मेमोरी कार्ड में जमा करके रख लेते है और फिर जब मन करे तब हम उनको देख लेते है। हाल ही में एक शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है कैमरा चालू था सब एक जगह पर खड़े हो कर होने वाले पति-पत्नी का वीडियो बना रहे थे। इस वीडियो को देखने के बाद सभी बस ये बोल रहे है दूल्हा और दुल्हन के पुरे 36 के 36 मिल रहे है।

हर किसी का सपना होता है की उसकी बीवी ऐसी मिले जो उसके सभी चीजों को समझती हो। इस वीडियो को देखे के बाद आपको तो इतना यकीन जरूर हो जायेगा कि ऊपर वाला जोड़ी बड़ी समझदारी से बनता है। वायरल वीडियो एक दूल्हा-दुल्हन की अपनी शादी का है जहां उन्होंने ऐसा डांस किया जो अब सोशल मीडिया पर चर्चे को टॉपिक बना रही है।

डांस करने के लिए भी दूल्हा-दुल्हन ऐसे गाने का चुनाव करते है जो फिल्म ‘जोरू का गुलाम’ का ‘खुला है मेर पिंजरा’ है। इस गाना को सुनते ही दूल्हा का तो खुसी का ठिका नहीं रहता है वो बड़ी तेजी के साथ हवा में उछाल कर डांस करने लगता है।
वीडियो में किसी को पैसे उड़ाते हुए भी देखा जा रहा है दूल्हा का हाई जोस देखकर ऐसा लगा रहा है कि वो किसी दूसरे की शादी में आया हो। अब ये वीडियो सीसीएल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम अकॉउंट smart_graphics99 से शेयर किया गया है।

वीडियो को देखने वालों की संख्या 25 लाख के पार है वहीँ बहोतो यूजर ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। वीडियो पर कमेंट करने वाले भी खूब लिख रहे है “क्या गजब डांस किया है यार दूल्हा’। एक और यूजर लिखता है “गजब के डांस स्टेप”। एक और यूजर लिखती है “मेरा ये दिन कब आएगा यार”। एक और लिखता है ‘पुरे 36 के 36 मिल रहे है’।