कई बार आपने भी महसूस किया होगा कि कुछ लोगों के घर में आने पर हमें कुछ अजीब सा महूसस होता है तो किसी को अपने घर में बुलाकर हमें शांति का अनुभव होता है। कुछ मेहमान ऐसे भी होते हैं जिन्हे हम घर में बुला तो लेते हैं पर ना जाने क्यों उन के जाने के बाद घर में नकारात्मकता का महौल हो जाता है। कुछ लोगों के जाने के बाद यदि घर में कुछ घटनाएं होने लगती है जैसे दूध फटना, घड़ी रुक जाना,बर्तन गिरना आदि तो आपको बता दें कि ये लोग घर के लिए अशुभ होते हैं वही कुछ वोगों के चरण घर के लिए बहुत ही शुभ होते हैं।आज हम बात करेगें ऐसे ही चार लोगों के बारे में जो घर के लिए बहुत शुभ होते है।

सबसे पहले आते है बहन के बच्चे यानि भांजा या भांजी- यदि आपके घर में आपकी बहन के बच्चे आए तो इनका आदर करें इनके चरण बहुत ही शुभ होते है।
शादी के बाद बहन या बेटी का घर आना-शादी के बाद आपकी बहन या आपकी बेटी जब भी घर आए उसे आने दें कभी भी उसके आने पर सवाल ना करें,क्योंकि उसके कदम घर में आना घर में बरकत लाना है, आपकी बहन और बेटी आपके घर की लक्ष्मी होती है।

दामाद का घर आना- दामाद के कदम भी घर में आने शुभ होते हैं,कहते हैं कि दामाद जितनी बार घर में कदम रखता है यानि ससुराल में आता है उतना ही ससुराल की उन्नति होती है।

अब आते है गुरु और ब्राह्मण -इनके कदम घर में आना बेहद शुभ माना जाता है,इनके कदम जितनी बार घर में पड़ते है उतनी बार ही घर में तरक्की आती है,घर धन -धान्य से भरा रहता है।