जीवन में हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो अपने घर के लिए सब लाइफ में काफी मेहनत करते है। आप भी अपना घर लेने के लिए काफी कुशल तरीके से काम कर के पैसा जमा कर रहें होंगे। आप सभी ने सुना होगा कि जिसके पास अपना घर, कार और अच्छा बैंक बैलंस होता है वहीं सबसे सफल इंसान कहलाता है। अगर आप भी घर लेने का सोच रहे है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

अपने देश से दूर इटली में आपको मात्र 88 रुपये में काफी ही सुंदर और आलीशान बंगला मिल रहा है। आपको बता दे कि यह कोई गलत सुचना नहीं है सरकार के तरफ से आपको मान्यता प्राप्त घर मिल रहा है और सबसे बड़ी खुसी आपको ये जान कर होगी इस घर को लेने वालो में विदेशी लोगों को प्रथमिकता दी जा रही है।

इस खबर को जाने के बाद शहर के मेयर का दवा है कि लोगों का लागतार उनके पास कॉल आना शुरू हो चूका है। ये घर आपको इटली के सबसे खूबसूरत शहर सेंट एलिया में मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इन घरों की संख्या काफी ही सिमित है मात्र 8 घर ही बिक्री के लिए है।
.jpg)
आपको सोच रहे होंगे कि ये सब इतने सस्ते में क्यों दियता जा रहा है। आपको बता दे इस शहर के ज्यादातर घर काफी ही जयदा कमजोर हो चुके है। खंडहर हो रहे इन घरों को ठीक करने की नगर प्रशासन ने योजना बनाई है. तीन साल के अंदर इसे पूरी तरह नया किया जाएगा।

इस शहर में रहने वाले लोगों की संख्या काफी काम है जिस के कारन सरकार इस शहर को दुबारा बसने की कोशिश कर रही है। इसलिए जो भी घर खरीदेगा उसे 5000 यूरो यानी 4.37 लाख नगर निगम में जमा करने होंगे। इन पैसों से घरों का फिर से निर्माण कराया जाएगा। घर खरीदने वाले को छह महीने के अंदर इसे ठीक कराने की योजना भी पेश करनी होगी