सोमवार का दिन भगवान शिवजी की पूजा करने के लिए बेहद खास होता है। इस दिन भोलेनाथ की पूजा करने की परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रही है,इसी वजह से प्राचीन काल से ही लोग सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा करते हैं। वैसे सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा करने का खास महत्व भी रहता है। इसलिए इस दिन कई सारे लोग व्रत भी करते हैं,जिसे सोमश्वर कहा जाता है। सोमेश्वर के दो मतलब होते हैं,पहला अर्थ चंद्रमा और दूसरा अर्थ देव यानी सोमदेव भी अपना देवा मानते हैं यानी शिव।

शिवपुराण के अनुसार प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव शंकर की पूजा करने से सभी दुखों से छुटकारा पाया जा सकता है। मान्यता यह भी है कि यदि किसी व्यक्ति पर भोलेनाथ प्रसन्न हो जाएं तो इससे उस व्यक्ति की कुंडल से सभी प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं। इसके अलावा जो भी लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं उन्हें छुटकारा मिल जाता है। लेकिन ध्यान रहे सोमवार के दिन भगवान शिव जी की पूजा करते समय आपको इन कुछ खास बातों का ध्यान अवश्य रखना होगा। तो आइए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण बातें…

1.सोमवार के दिन सफेद चन्दन से ग्यारह बेलपत्र पर ऊँ नम:शिवाय लिखकर शिवजी को चढ़ाने चाहिए।

2.सोमवार के दिन भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं और फिर 108 बार ऊँ नम: मंत्र कस जाप करें।

3.वैसे तो शिवजी को दूध अर्पित करने की परंपरा बहुत पुरानी है। इस वजह से सोमवार के दिन चांदी के बर्तन में शिव शंकर को मीठा दूध अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है।

4.कहा जाता है कि भगवान शिव को जल चढ़ाने से आपकी इच्छाएं जल्द ही पूर्ण हो जाती है। इस वजह से सोमवार के दिन ताम्बे के बर्तन में जल भरकर थोड़ा सा केसर मिला दें और इसे अब शिवजी पर अर्पित करें।

5.ध्यान रखें आपको सोमवार के दिन ऊँ नम:शिवाय का जप करते रहना चाहिए।