हमारे बड़ो ने हमेशा से हमें एक बात सिखाई हैं कि जिस दिन से कमाना शुरू करो उस दिन से उसमे से थोड़ा ही सही लेकिन कुछ बचाना ज़रूर शुरू करो। जो लोग बड़ो के इस मूल मंत्र को वक्त रहते समझ लेते हैं, वे बहुत जल्दी ही अमीर बन जाते हैं और ज़िन्दगी में कुछ बड़ा मुकाम ज़रूर हासिल करते हैं। एक ब्रिटिश लड़की ने ऐसा ही किया और जिस उम्र में लोग बचत करने के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं, उस उम्र तक वो लखपति बन गई। तो चलिए जानते हैं उसका सक्सेस मंत्र।

माटिल्डा लिटर नाम की लड़की ने छोटी सी उम्र से ही पैसे बचाने की आदत डाल ली थी और वो छोटी-मोटी नौकरियां करके पैसे कमाती थी। कैफे में बर्तन धोने से लेकर स्टोर असिस्टेंट तक की नौकरी उसने की और इससे मिलने वाले पैसे बटोरने शुरू कर दिए। उसकी मेहनत का परिणाम ये था कि कॉलेज में एडमिशन लेने के वक्त तक वो 5-6 लाख रुपये बचा चुकी थी।
छोटी उम्र से शुरू कर दिए थे पैसे बचाने

माटिल्डा ने टीनएज से ही कमाना शुरू कर दिया और 16 की उम्र में ज्वैलरी बनाने का बिजनेस शुरू कर दिया। वो इसे क्रिसमस मार्केट और वेबसाइट के ज़रिये भी बेचने लगी। वो 18 साल की उम्र तक अपने माता-पिता के साथ रहती थीं, ऐसे में उनके पैसे पूरे के पूरे ही बच रहे थे। जब उन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया तो उनके पास 5 लाख की सेविंग थी। यहां भी वो स्टूडेंट फाइनेंशियल पैकेज पर रहती थीं और सैलून में काम करती थीं। ग्रैजुएशन के बाद 23 साल की उम्र में जब उन्हें नौकरी मिली तो हर महीने वो करीब 1 लाख रुपये बचा लेती थी। 28 साल की उम्र तक उनकी सेविंग 50 लाख हो चुकी है।
सेविंग के ये टिप्स हैं काफी मददगार

माटिल्डा के इंस्टाग्राम पर 12 हज़ार फॉलोअर्स हैं, जिन्हें वे सेविंग के टिप्स बताती हैं. आप भी उनके टिप्स अपनाकर अपनी बचत बढ़ा सकते हैं।
पहली टिप– माटिल्डा के मुताबिक अपने लिए खर्च के पैसे तय कर लेने चाहिए ताकि आप अपनी लाइफसस्टाइल में इससे आगे नहीं जाएं. अगर वेतन बढ़ता भी है, तो अपना खर्च नहीं बढ़ाएं।
दूसरी टिप- कभी भी ट्रेंड्स के पीछे नहीं भागना चाहिए। नई तकनीक की चीज़ों पर पैसे खर्च करना बेकार का खर्च है। खुद माटिल्डा के पास 2007 मॉडल की गाड़ी और पुराना आईफोन है।
तीसरी टिप- अगर पैसे बढ़ाने हैं तो हमें साथ में कुछ और काम करते रहना चाहिए. वो अपने काम के अलावा भी छोटे-मोटे कामों से पैसे कमाती रहती हैं. इससे बचत बढ़ती रहती है।
चौथी टिप- कोई भी चीज़ खरीदने से पहले अच्छी डील का इंतज़ार करें. सस्ते में चीज़ें खरीदना, कैशबैक डील्स और नॉन ब्रांडेड खाना खरीदने में भी अच्छी बचत हो जाती है।
पांचवी टिप- अपने पैसे जमा करने के लिए बैंक समझदारी से चुनें. आपको ये देखना ज़रूरी है कि आपका पैसा किसी ज्यादा इंटरेस्ट देने वाले बैंक में हो और इसे इंवेस्ट करने में भी समझदारी से काम लें।