सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ट्रैंड करता ही रहता है। कुछ ट्रेंडिंग वीडियो जानकर बनाए जाते है और कुछ तो अपने आप ही बन जाते है गलती से, गलती से बनाए गए वीडियो ज्यादा वायरल होते है। कब क्या वायरल हो जाए किसी को कुछ पता नहीं रहता है। कुछ ऐसा ही वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो देखने से किसी बाजार का लग रहा है। जहां एक लड़की की हरकतों को देखकर उसकी माँ ने सब के सामने ही थप्पड़ की बारिश कर दी, जिसके बाद लड़की का कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को देखने से पता चलता है कि,एक लड़की फौव्वारे के निचे बैठी हुई है। लड़की अपने फोन को फौव्वारे के पानी में डलती है लड़की को देककर लगता है कि,लड़की को पता है उसके फोन को कुछ नहीं होगा। लड़की के हाथ वाला फोन शायद वाटरप्रूफ हो इसलिए लड़की ऐसा कर रही थी। लेकिन शायद ये बात लड़की के माँ को नहीं पता था। जैसे ही लड़की की माँ ने अपनी बेटी की तरफ देखा तो पास आकर उसको थप्पड़ो से मारना शुरू कर देती है। कुछ ही पल में लड़की के ऊपर थप्पड़ो की बारिश हो जाती है।
वीडियो को सही से देखने से पता चलता है कि लड़की बार-बार बोल रही है माँ वीडियो चालू है लेकिन उसकी माँ उसको थप्पड़ मारती ही रहती है। उसको भी नहीं पता होगा कि, फोन को पानी में डालने से इतना बड़ा बवाल हो जायेगा। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम के vishakha_chaudhary_07 नाम के अकॉउंट से शेयर किया गया है।

जिस पर 6 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके है और इसके साथ ही कई सारे कमेंट भी। वीडियो पर काफी मेजदार प्रतिक्रिया भी मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, “और जाओ मुरथल मां को लेकर.” एक लड़की ने लिखा, “मेरी मम्मी भी कुछ ऐसा ही करती है.”