आपने आज तक सबसे बड़ा फल कौन-सा खाया है। सभी के उत्तर अलग-अलग होंगे लेकिन क्या आपने कभी 3 या उसे ज्यादा के वजन का केला खाया है? आपको ये भी लगा रहा होगा कि हम कोई मजाक कर रहे होंगे लेकिन आपको ये जानकर कर और भी हैरानी होगी इस दुनिया में 3 किलो और उससे अधिक वजन के भी केले है। ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसको देखे पर किसी को जल्द विश्वास नहीं हो रहा है। शायद आपको भी न हो..
वायरल हो रहे वीडियो को एक आईआरएएस (IRAS) अधिकारी ने शेयर किया है इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक युवक अपने हाथ से एक केले को नापता है, नापने पर केला उसके कोहनी तक पहुंच जाता है। वायरल वीडियो में केले को कुछ लोग खा कर भी दिखा रहे है। कुछ देर के वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि इस प्रकार के केले कहां पाए जाते है। आपने आमतौर पर केले के पेड़ ज्यादा ऊंचे नहीं देखे होंगे लेकिन इस वीडियो में केले के पड़ो को नारियल के पड़ो के बराबर देखा जा सकता है।
आईआरएएस अधिकारी (@Ananth_IRAS) के अकॉउंट से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में ये भी बताया गया “केले का सबसे बड़ा आकार इंडोनेशिया के पास पापुआ न्यू गिनी द्वीप में उगाया जाता है। केले का पेड़ नारियल के पेड़ जितना ऊँचा होता है और फल बड़े बड़े होते हैं।
एक केले का वजन करीब 3 किलो होता है”। सोशल मीडिया पर वीडियो को खबर लिखे जाने तक 157.4 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे। वही सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे है। अपने आम वजन से बड़े पहले और भी फल और सब्जी वायरल हुई है लेकिन इस बार का पहली बार दिखने को मिला है। वैसे आपने आज तक सबसे बड़ा फल कौन सा खाया है?