Urfi Javed को टक्कर देने मार्केट में आया ये शख्स, अच्छे-अच्छे इसके सामने फेल, बाकी है खेल - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Urfi Javed को टक्कर देने मार्केट में आया ये शख्स, अच्छे-अच्छे इसके सामने फेल, बाकी है खेल

आपको ध्याना होगा कि उनके कपड़े कुछ ऐसे होते है जो सभी का ध्याना पानी तरफ खींच लेते है। हाल ही उसने कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने और उनके कपड़े सभी को उनके लिए बार करने पर मजबूर करते है।

आज के समय में शायद ही होगा कोई जो उर्फी जावेद को नहीं जनता होगा। जब भी आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे तो पक्का है कि  आपको उर्फी का एक न एक वीडियो देखने को मिल जाये। आए दिन उनके वीडियो हर जगह चर्चे का विषय बने रहते है। 
1678972161 gurtf
आपको ध्याना होगा कि उनके कपड़े कुछ ऐसे होते है जो सभी का ध्याना पानी तरफ खींच लेते है। हाल ही उसने कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने और उनके कपड़े सभी को उनके लिए बार करने पर मजबूर करते है। 
1678972168 =hkjg
लेकिन आज की खबर में आप एक ऐसे शख्स के बारे में हम आपको बता रहे है जो उर्फी जावेद की मार्किट को डाउन करने वाला है। कहते है न अगर कोई भी किसी भी फिल्ड का मास्टर होता है तो उस इलाके में उसका भी एक बाप होता है। 
1678972181 =pgjhfgvb
वैसे तो सोशल मीडिया पर आपको कई ऐसे वायरल वीडियो मिल जायेंगे जिसको देखने के बाद आप सभी बोल उठेंगे की भाई आज-कल हर कोई नाम पाने के लिए कुछ भी करें को तैयार हो जाता है। 
1678972190 gftdujc
लोग तरह-तरह की चीजों से अतरंगी ड्रेसेस बनाकर पहनने के लिए पॉपुलर हो रहे है। इस फिल्ड में तो ऐसे उर्फी का नाम सबसे ऊपर है लेकिन उनको टक्कर देने के लिए एक शख्स आया है जो सभी को काफी ही अतरंगी ड्रेसेस का शो फ्री में दीखाता है। 

शख्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्ग्राम पर 3 लाख 60 हजार से अधिक फॉलोवर है। इनकी वीडियो की रिच भी कई अच्छी है। अलग-अलग वीडियो में शख्स अलग-अलग ड्रेस में नजर आ रहे है। अब सोशल मीडिया पर शख्स का कारनाम लोगों को उर्फी जावेद को टक्कर देने वाला लग रहा है। अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो सबसे पहले शख्स की वायरल वीडियो को देखे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + seven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।