अक्सर आपने फोटो के लिए तो कई लोगो को पोज़ देते हुए देखा ही होगा लेकिन क्या कभी किसी एयर प्लेन को पोज़ देते हुए देखा हैं? क्या कभी सुना है कि फाइटर जेट फोटो खिंचाने के लिए पोज दे रहे हों। यह मजाक नहीं, 100 फीसदी सच है। ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फाइटर जेट फोटोग्राफर के इशारे पर हवा में नाच रहे हैं। जिधर फोटोग्राफर इशारा करता, उस ओर खिसकते नजर आते। वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर यह सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

ट्विटर पर एविएशन (@ilove_aviation)नामक एकाउंट से इसे पोस्ट किया गया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, फाइटर जेट फोटोग्राफर को पोज देते हुए। क्लिप देखकर ऐसा लगता है कि फोटोग्राफी वास्तव में कितनी रोमांचक हो सकती है। ढूंढने पर पता चला कि यह वीडियो 2 साल पुराना है। सऊदी अरब के 90वें नेशनल डे के लिए रिहर्सल करते समय रॉयल सऊदी एयर फोर्स ने फोटोशूट कराया था। बता दें कि इसी दिन नेजद और हेजाज़ के साम्राज्य का नाम बदलकर सऊदी अरब रखा गया था।
सऊदी के फोटोग्राफर ने कैद की ये तस्वीर
Fighter Jets posing for the Photographer! pic.twitter.com/NMThJdyWdZ
— Aviation (@ilove_aviation) March 6, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में सऊदी एविएशन फ़ोटोग्राफ़र अहमद हैदर को रॉयल सऊदी एयर फ़ोर्स के जेट लड़ाकू विमानों के एक समूह को निर्देशित और फ़ोटोग्राफ़ करते हुए देखा गया है। अहमद सी-130 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से फोटो खींच रहे हैं। उसके ठीक पीछे उड़ने वाले मॉडल को F-15 ईगल्स, एक यूरोफाइटर टाइफून और एक पनाविया टोर्नेडो के रूप में पहचाना जाता है।
1.25 करोड़ बार देखा जा चुका हैं वीडियो

आपको जाकर हैरानी होगी कि इस वीडियो को अब तक 1.25 करोड़ बार देखा जा चुका है।1.27 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, यह अविश्वसनीय तस्वीर है। जिन जेट्स को गरजते हुए देखा जाना चाहिए, वे फोटोग्राफर के इशारे पर इधर उधर सरकते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरे ने लिखा, फाइटर जेट्स को भी पता है कि कैमरे के सामने कूल रहना है तभी अच्छी तस्वीर आएगी। कुछ यूजर इस बात को लेकर चर्चा में मशगूल दिखे कि यह अमेरिकी जेट है या कहीं और का। लेकिन सबने कहा कि यह वीडिया बेशकीमती है।