आम उमन घूमने का शोक हम सभी को बहुत होता हैं। कुछ लोगो को पहाड़ पसंद होते हैं तो कुछ को समुन्द्र की लेह्णरो में जाती हुई गहराइयाँ। और कुछ को घंटो-घंटो तक रोडो पर करने वाली लॉन्ग ड्राइव। लेकिन इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हे सिर्फ प्यार होता हैं रोड ट्रिप्स से। और फिर भला रोड ट्रिप करना किसे नहीं पसंद होता है। अक्सर लोग रात के समय घर से कार निकालते हैं और परिवार या दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं।

बहुत से लोग कार से ही एक शहर से दूसरे शहर चले जाते हैं। कुछ लोग तो भारत से नेपाल जाकर या विदेशों में एक यूरोपीय देश से दूसरे में जाकर एक देश से दूसरे देश, कार से जाने का भी कीर्तिमान हासिल कर लेते हैं। पर क्या आपने कभी सुना है कि कोई व्यक्ति अपनी कार से ही सिर्फ एक देश से दूसरे देश ही नहीं बल्कि पूरे 23 देशों (23 Countries In 53 Days) का सफर कर के आया हो? बात काफी शॉकिंग लगी न….? लेकिन ये बिलकुल सच हैं। जी हाँ…! ये कारनामा कर दिखाया एक व्यक्ति ने जो अपनी कार से ही अमेरिका से भारत (USA To India road trip) चला आया है।

यूट्यूब चैनल राइड एंड ड्राइव (Ride And Drive) पर पिछले साल अक्टूबर में एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो वायरल हो रहा है और आपको हैरान भी कर देगा। वीडियो में 53 साल के लखविंदर सिंह (Lakhwinder Singh) के बारे में बताया गया है जो अमेरिका से जलंधर (USA to Jalandhar on car), अपनी कार में ही चले आए। उन्होंने लगभग 22 हजार किलोमीटर (Man drive 22000 km) का सफर तय किया है। जिसमें से ब्रिटेन से भारत तक उन्होंने कार ड्राइव की है और अमेरिका से ब्रिटेन तक कार को हवा के रास्ते लेकर आए है। लंदन से पैरिस तक उनकी कार ट्रेन के रास्ते आई थी।
पूरे 23 देश और सिर्फ 53 दिन!

यूट्यूब चैनल से बात करते हुए अमेरिका से आये एक व्यक्ति जिसका नाम लखविंदर हैं उसने बताया कि उनके कुल 1 करोड़ रुपये इस सफर में खर्च हुए हैं। उन्होंने सिर्फ 53 दिनों में लगभग 23 देश घूम लिए। अपनी पूरी जर्नी में तेज गाड़ी चलाने के लिए उन्हें चार बार फाइन भी देना पड़ गया। लेकिन पहला फाइन उन्होंने सर्बिया में दिया, दूसरा और तीसरा तुर्की में और चौथा पाकिस्तान में। उन्हें इस ट्रिप का आइडिया लॉकडाउन के दौरान आया था जब वो करीब 2 महीनों तक अपने घर में बंद थे। उन्हें ये पूरी ट्रिप प्लान करने में पूरे 3 साल का वक्त लग गया। लेकिन अपनी सोच के चलते हुए उन्होंने इसे पूरा भी कर दिखाया।
जानिए कैसे लौटेंगे अमेरिका?

यूँ तो अपनी यात्रा के लिए प्लानिंग करते समय लखविंदर के सामने कई चुनौतियां भी आईं थी। ईरान का वीजा अप्रूव होने में 1 साल का वक्त लग गया। पाकिस्तानी वीजा मिलने में उन्हें सस्पेंशन का भी सामना करना पड़ा क्योंकि किसी ने शिकायत कर दी थी कि जो मैप वो गाड़ी में इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें कश्मीर नहीं शामिल किया गया है। जिसके बाद लखविंदर ने बताया कि उन्होंने हर देश का सिंगल एंट्री वीजा लिया था, इसलिए वो अब रोड के रास्ते अमेरिका नहीं लौट सकते हैं, उन्हें समुद्र या हवा के मार्ग से कार को शिप करवाना पड़ेगा।