अपने पेट्स से प्यार करना यूँ तो कोई नै बात नहीं हैं लाखो करोडो लोग हैं दुनिया में जिन्हे अपने पालतू जानवरो से बेइंतहा प्यार होता हैं। इतने कि वह अपना खाना पीना सोना सब कुछ उसके साथ करना शुरू कर देते हैं लेकिन प्यार और पागलपन के बीच भी एक रेखा सिमित होती हैं जिसे किसी भी इंसान को पार नहीं करना चाहिए।

आजकल तो लोग लाखों रुपये तक खर्च कर रहे हैं. उन्हें बच्चों की तरह पालते हैं. कहीं चोट लग जाए तो पागल हो जाते हैं. डॉक्टर के पास लेकर भागते हैं. थोड़ी सी तबीयत नासाज हो जाए तो फिर कहना ही क्या. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज की भरमार है. लेकिन एक महिला ने तो सारी हदें पार कर दीं. पालतू बिल्ली से उसे इतना प्यार था कि मर जाने के बाद भी अंतिम संस्कार नहीं किया. और आज भी अपने पास रखे हुए है. हालांकि, सड़ने से बचाने के लिए उसने एक काम किया और इस पर लाखों रुपये खर्च किए।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक,पोर्टलैंड की रहने वाली 35 साल की फैशन डिजाइनर सोरेन हाई ने टिकटॉक पर इसका खुलासा किया. बताया कि बीते 16 साल से वह अपनी बिल्ली लोकी को पाल रही थीं. एक दिन अचानक मुहल्ले के कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई. मेरे सामने ही तड़प तड़प कर लोकी ने दम तोड़ दिया. वह दिन मेरे लिए सबसे दर्दनाक था. मैं बिलख रही थी लेकिन कुछ कर नहीं पाई. इसके बाद मैंने तय किया कि कुछ भी करके इसे अपने से दूर नहीं करूंगी. सोरेन हाई ने बताया कि उसने मृत बिल्ली को अपने फ्रिज में डाल दिया, ताकि खराब न हो और बदबू न आने लगे।
बोली- चाहती थी लोकी हमेशा मेरे पास रहे

इसके बाद वह गूगल पर ढूंढने लगी कि इस बिल्ली को कैसे बचाया जा सकता है. तभी उन्हें आइडिया मिला कि इसे फ्रीज कराया जा सकता है. और इसके लिए एनिमल फ़ैमिली पेट प्रिजर्वेशन को भेजना होगा. पता चला कि वहां इसके शरीर और दिल को सुखाया जाएगा फिर फ्रीज किया जाएगा. दिल को छोड़कर बाकी सभी अंगों का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. सोरेन हाई ने एनिमल फ़ैमिली पेट प्रिजर्वेशन से संपर्क किया. उन्हें अपनी जरूरत बताई. बताया कि लोकी को वह कैसा देखना चाहते हैं.दरअसल, सोरेन चाहती थी कि उनकी लोकी आंखें खोले हुए दिखाई दे, ताकि उन्हें हर बार यह महसूस हो कि लोकी उनके पास ही है और उनसे बात कर रही है. संस्थान ने ओके कर दिया। इसके बाद एक महीने का टाइम मिला. तब तक सोरेन ने बिल्ली को ऐसे ही घर वाले फ्रिज में प्रिजर्व करके रखा।
सीधे धूप में नहीं ले जा सकते

एनिमल फ़ैमिली पेट प्रिजर्वेशन ने बताया कि बिल्ली को प्रिजर्व करने पर लगभग 3,200 डॉलर का खर्च आएगा. यानी तकरीबन 2.65 लाख रुपये. सोरेन तैयार हो गईं. उन्होंने तुरंत हां कर दी. उसके दिल और शरीर के कुछ अंगों को मिलाकर एक लोकी तैयार की गई और जब घर आई तो सोरेन देखकर रो पड़ी. क्योंकि वह अपनी प्यारी लोकी को देख सकती थी. उसे सहला सकती थी. उसके सामने बैठकर बातें कर सकती थी. सोरेन ने कहा, मैं बेदह खुश हूं. वह हमेशा की तरह मेरी बेड के टेबल पर दिखती है.यह हमेशा हमारे पास रह सकती है. शर्त सिर्फ इतनी है कि इसे सीधे धूप में नहीं ले जाना है. कमरे में 80 फीसदी तक नमी होनी चाहिए और 100 डिग्री से ऊपर कोई गर्मी का तापमान न हो।