भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना का विधान मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में माना जाता है। मान्यताओं के मुताबिक,भक्तों के जीवन में आने वाली सभी समस्याएं बजरंगबली की पूजा करने से दूर हो जाती हैं। वहीं मंगल दोष से छुटकारा हनुमान जी की पूजा करने से मिलता है और पराक्रम और साहस के कारक जो कुंडली में मंगल ग्रह को माना जाता है वह भी मजबूत होते हैं। इतना ही नहीं रोगों से मुक्ति भी हनुमान जी के स्तोत्र की पूजा मंगलवार के दिन विधि पूर्वक करने से मिलती है।

इस विधि से करें हनुमान जी के स्तोत्र पाठ
1. हनुमान जी के मंदिर में मंगलवार के दिन भक्त जरूर जाएं।

2. मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक बजरंगबली के सामने जलाएं।

3. उसके बाद हनुमान जी की मूर्ति के आगे बैठें और स्तोत्र पाठ करें।

4. इस बात का ध्यान रखें कि किसी से भी बात स्तोत्र पढ़ने-सुनने के समय न करें।

5. फिर हनुमान जी की आरती गाएं।

6. प्रसाद मंगलवार के दिन जरूर बांटेें।