डांस एक ऐसी कला है जिसका अगर रोज अभ्यास नहीं किया जाएं, तो हो सकता है कोई कुछ स्टेप को भूल भी जाएं। डांस में सारा काम स्टेप का ही होता है नार्मल स्टेप तो सब कर लेते है, लेकिन कुछ ऐसे स्टेप होते है जिसको करने वाला अपना नाम बना लेता है। डांस के कुछ वीडियो आपको सोशल मीडिया पर बड़े आसानी से मिल जाएंगे। वायरल वीडियो की सूची में एक ना एक ऐसा वीडियो जरूर होता है जिसको देखने के बाद कोई भी सोच में पड़ सकता है।

हाल ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भी कुछ इसी का साबुत दे रहा है। इस वीडियो को देखे के बाद आप भी बोल सकते है भाई ये कौन सा डांस है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो या तो हंस रहा है या फिर इस सोच में लगा हुआ है कि ये कौन से डांस है। वायरल क्लिप में आप देख सकते है एक लड़की एक डांस स्टेज पर डांस कर रही होती है। लेकिन तभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया।

वीडियो में देखा जा सकता है गाना काफी तेज बज रहा है। गाने की धून पर महिला भी कुछ ऐसा धांसू स्टेप देना का सोच रही थी, लेकिन तभी आगे की ओर जाते हुए वो गिर जाती है। आपको लग रहा होगा ये थी असली कहानी पर आप गलत है ये तो शुरुआत थी आगे देखा गया कि महिला उठ कर फिर से उठा-पटक डांस करना शुरू कर देती है।
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकॉउंट से शेयर किया गया है। जिसको देखने वालों की संख्या काफी अधिक है वही वीडियो को लाइक करने वालें लोगों की संख्या तीन हजार से अधिक है। वैसे आपका क्या सोचना है इस वीडियो को देखकर और एक दूसरा सवाल भी आपके लिए आप ऐसे डांस करने वालों के लिए कुछ कहना चाहते है।