आप कहीं जरूरी काम से जा रहे हो आपको कोई गाड़ी ना मिले, तब सामने से आपको एक ऑटो आता है हुआ दिख जाए, शायद आपके लिए वह पल किसी खास पल से कम नहीं होगा। अपने देश में ऑटो वालों की कुछ बात ही ऐसी है कुछ ऑटो तो बड़ी आसानी से मिल जाते हैं लेकिन कुछ ऑटो के लिए काफी ज्यादा समय का इंतजार भी करना पड़ता है। जब आप उन लोगों में शांति से बैठते हैं तो उनकी खूबसूरती देखकर आप चकाचौंध रह जाते हैं उनमें अच्छा म्यूजिक सिस्टम पानी यहां तक कि अब लाइटिंग का भी अच्छा प्रबंध होने लगा है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए आज लाए हैं।

ऐसी ही एक गाड़ी का वीडियो अब वायरल हो रहा है। छोटी क्लिप एक ऑटो में पीछे की तरफ कूलर लगा हुआ दिखाया गया है। जानकारी के अनुसार और वीडियो को सही से देखने के बाद पता चलता है कि यह वीडियो पंजाब का है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @kabir_setia पिछले महीने 22 मई को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो लगभग लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं।
इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा “इंडिया से बहार नहीं जाना चाहिए”। एक और यूजर लिखती है “कितना भला इंसान है लोगो को हवा दे रहा है”। एक अन्य लिखता है “सच्चा कस्टमर केयर टेकर”। एक यूजर तो सबसे अलग लिखता है “बिहार है भाई यहां पर कुछ भी हो सकता है बाइक को भी बीएमडब्ल्यू बन सकता है”।



वास्तव में, यह एकमात्र ऑटोरिक्शा नहीं है जिसने हाल ही के सालों में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आपको याद होगा 2019 में भी इसी तरह का एक ऑटोरिक्शा सभी जगहों पर खूब नाम कमाया था। उस ऑटोरिक्शा की खासियत यह थी कि उसमे वॉशबेसिन, मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट, प्लांट और यहां तक कि एक टेलीविजन स्क्रीन जैसी सुविधाओं से लैस थी। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हुआ था, जिसमे ऑटोरिक्शा वाले ने अपने ऑटो के ऊपर महाराष्ट्र से जुड़े कला कीर्ति बना रखी थी।