हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए मंगलवार का दिन बताया गया है। हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन करने से बजरंग बली तो प्रसन्न होते ही हैं साथ ही वरन कुंडली में जिन ग्रहों की स्थिति खराब होती है वो भी सही हो जाते हैं। मंगलवार के कुछ ऐसे उपाय ज्योतिष में बताए गए हैं जिनको करने से व्यक्ति अपनी किस्मत बदल सकता है। साथ ही कई कष्टों से मुक्ति भी मिल जाती है।

1.हनुमान जी को केवड़े का इत्र या गुलाब की माला मंगलवार के दिन शाम को अर्पित करें। इस आसान से उपाए से आप हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं।

2. हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन करके बूंदी का प्रसाद शाम को पांटने से जीवन में पैसों से जुड़ी परेशानी दूर होती है।

3. हनुमान जी के पैरों में फिटकरी मंगलवार को रख दें। अगर आपको रात को सोते समय बुरे सपने आते हैं तो इसके लिए आप अपने सिरहाने के पास फिटकरी रख लें। ऐसा करने से आपको बुरे सपने नहीं आएंगे।

4.हनुमान जी के मंदिर में मंगलवार को जाकर अपने दाहिने हाथ के अंगूठे से बजरंग बली की प्रतिमा के मस्तक पर सिंदूर लगाएं। साथ ही इस सिंदूर को आप माता सीता के चरणों पर भी लगाएं। उसके बाद अपनी मनचाही मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें। इससे आपको लाभ मिलेगा।

5.हनुमान जी के मंदिर में जाकर मंगलवार को सरसों के तेल और शुद्ध घी का एक-एक दीपक जलाएं। उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें। हनुमान जी का यह अचूक टोटका करने से वह प्रसन्न हो जाएंगे।

6.रामरक्षास्त्रोत हनुमान जी के मंदिर में मंगलवार को जाकर पढ़ें। ऐसा करने से सारे बिगड़े काम आपके बन जाएंगे।

7. हनुमान जी की प्रतिमा के आगे बैठ कर मंगल अथवा शनि के दिन राम नाम का जप करें। हनुमान जी काे प्रसन्न करने के लिए आप यह आसान उपाए कर सकते हैं। इससे आपके सारे अधूरे काम पूरे हो जाएंगे।

8.बड़ के पेड़ का एक पत्ता मंगलवार के दिन सुबह स्नान करके तोड़ लें। उसके बाद उसे हनुुमान जी को अर्पित कर दें। फिर इस पत्ते पर केसर से श्रीराम लिखें और अपने पर्स में इसे रख लें। यह उपाय करने से पैसे आपके पर्स में साल भर रहेंगे।