हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विधान मंगलवार का दिन बताया गया है। मान्यताओं के अनुसार, सावधानी जरूर हनुमान जी की पूजा में बरतनी होती है। अगर आप धन की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो बड़ के पेड़ के एक पत्ते को मंगलवार की सुबह तोड़कर उसे गंगा जल से धोने के बाद हनुमान जी को अर्पित कर दें। इससे आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां सभी दूर हो जाएंगी। मंगल दोष जिन लोगों की कुंडली में होता है वफ लोग बजरंगबली की पूजा इस दिन करें। मंगलवार को कुछ काम नहीं करने चाहिए उन्हें करने से अशुभता फैलती है। चलिए आपको इन कामों के बारे में बताते हैं-

मान्यताएं हैं कि उधार लेन-देन मंगलवार के दिन न करें। धन का लेन-देन अशुभ मंगलवार के दिन माना जाता है। ऐसा कहते हैं कि जो व्यक्ति भी कर्ज लेता है वह मुश्किल से चुकाता है साथ ही वापस से दिया हुआ धन भी मुश्किल से आता है।

मान्यताओं के अनुसार दाढ़ी बनवाना अशुभ मंगलवार के दिन होता है। कहते हैं कि अशुभ मंगलवार के दिन यह काम करने से होती है। साथ ही मंगल दोष भी इससे आ जाता है।

श्रृंगार का सामान मंगलवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए। कहा जाता है कि वैवाहिक संबंधों में दरार श्रृंगार का सामान इस दिन खरीदने से आती है।

भूल से भी मांस-मदिरा का सेवन मंगलवार के दिन नहीं करें। आपकी उग्रता में वृद्धि इस दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से होती है। आपके पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर इसका नकारात्मक प्रभाव होता है।

उड़द दाल का सेवन मंगलवार को नहीं करें। दरअसल कहा जाता है कि शनि मंगल का संयोग उड़द खाने से व्यक्ति की सेहत पर बुरा प्रभाव करता है।

बड़े भाई से मंगल का संबंध माना गया है। मंगल को खराब करता है भाई से विवाद और इससे आपको दुर्घटना और कष्ट हो सकता है।

काले रंग के वस्त्र मंगलवार के दिन नहीं खरीदने चाहिए साथ ही नहीं पहनने चाहिए।मंगल दोष का प्रभाव लाल रंग के वस्त्र इस दिन पहनने से कम हो जाता है।