समृद्धि और खुशियों का कक्ष लिविंग रूम को बनाएं, वास्तु के बस ये नियम अपनाएं - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

समृद्धि और खुशियों का कक्ष लिविंग रूम को बनाएं, वास्तु के बस ये नियम अपनाएं

घर में लिविंग रूम एकमात्र ऐसा स्थान होता है जहां पर पूरा परिवार पूरे दिन में एक बार साथ में जरूर बैठता है और समय व्यतीत करता है। परिवार के सदस्य वहां पर साथ में बैठकर एक दूसरे

घर में लिविंग रूम एकमात्र ऐसा स्थान होता है जहां पर पूरा परिवार पूरे दिन में एक बार साथ में जरूर बैठता है और समय व्यतीत करता है। परिवार के सदस्य वहां पर साथ में बैठकर एक दूसरे का दिन कैसा निकला है उसके बारे में पूछते हैं 

1585988073 living room

ऐसे में सकारात्मक इस स्थान का वास्तु होना बेहद जरूरी होना चाहिए कोई मनमुटाव परिवार के लोगों के बीच में न हो साथ ही उन सबका जीवन सुखमय गुजरे इसके लिए वास्तु अनुरूप होना लिविंग रूम का अवश्य होता है इसके अलावा दीवारों का रंग, सजावट, फर्नीचर आदि इनका भी स्थान होना बेहद जरूरी हैझगड़ा, तनाव, स्वास्थ्य संबंधी जैसी समस्यांए  इनके असंतुलित होने से होते हैं 

रंग और सजावट से रहे सकारात्मकता 

1585988166 living room
रंग हल्का, शांत व सौम्य लिविंग रूम की दीवारों का होना चाहिए। हल्के नीले, हरे, पीले और पीच रंगों का इस्तेमाल आप इसके लिए कर सकते हैं। लिविंग रूम  में काला,गहरा नीला या भूरे रंगों जैसे तामसिक रंग कराने से बचें। वातावरण को बोझिल भारी सामान एवं अत्याधिक सजावट बनाता है। युद्ध, शिकार, रक्तरंजित दृश्य, सूखी हुई ज़मीन व उदारंग हल्का, शांत व सौम्यसी वाले चित्र और तस्वीरें दीवारों पर बिल्कुल भी ना लगाएं। 

पेंटिंग सावधानी से लगाएं 

1585988223 horse painting

घोड़ों की तस्वीर बैठक कक्ष की दक्षिणी दीवार पर या घर के अंदर आते हुए दीवार पर लगाएं। घर में धन संबंधी समस्याएं घोड़ों की तस्वीर लगाने से दूर हो जाती है साथ ही ये तस्वीर लगाने से प्रसिद्धि और यश भी जीवन में आता है जब भी आप घोड़ों की तस्वीरें खरीदते हैं तो ध्यान रखें की प्रसन्न मुद्रा में उनका मुख हो गुस्सा करती तस्वीरों से बचें पूर्व दिशा में उगते हुए सूरज की तस्वीर सकारात्मक ऊर्जा के स्तर में वृद्धि पाने के लिए अच्छा माना गया है 

द्वार समृद्धि का होना चाहिए 

1585988305 ganesh ji
घर का आइना द्वार को माना गया है इसलिए इसे साफ-सुथरा रखना जरूरी होता है। द्वार पर ज्यादा तड़क-भड़क वाली तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए साथ ही स्वास्तिक, ॐ, कलश, पवनघंटी, शंख, मछलियों का जोड़ा, तोरण या आशीर्वाद मुद्रा में बैठे गणेश जी जैसे शुभ प्रतीक वाले चिह्न को लगाना शुभ माना जाता है। 
सही स्थान एक्वेरियम का

1585988353 acquarium

घर में फिश एक्वेरियम रखने खुशियां आती हैं साथ ही परिवार वालों की भी सारी परेशानियां दूर या टल जाती हैइसे रखने से सकारात्मक ऊर्जा एवं धन आगमन की निरंतरता घर में हमेशा बनी रहती है लिविंग रूम के पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में एक्वेरियम को रखना शुभ होता है  

फर्नीचर ऐसा हो 

1585988435 furniture
दक्षिण या पश्चिम दिशा की दीवार पर भारी सोफे जैसे फर्नीचर रखें। साथ ही पूर्व या उत्तर की दीवार की तरफ हल्का फर्नीचर रखना शुभ होता है। वास्तु के अनुसार पूर्व या उत्तर की तरफ घर के मुख्या का मुंह होना चाहिए। घर में लकड़ी के फर्नीचर रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। घर में दुर्भाग्य फटा-फूटा फर्नीचर रखने से है। इसके अलावा नकारात्मक ऊर्जा भी घर में आती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।