आप में से किसी को बुखार या दर्द आदि होता होगा, तब आप सबसे पहले डॉक्टर के पास जाते होंगे। डॉक्टर से दिखवाने के बाद आप दवाई भी लेते होंगे। जब कोई छोटी बीमारी होती है तो हम उसको दवा खा कर ठीक कर लेते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारी कोई बिमारी या तो जल्दी ठीक नहीं होती है या दवा लेने पर ठीक फिर बाद में उसी हालत पर आ जाती है। हम बार-बार डॉक्टर का चक्कर लगाने को मजबूर हो जाते है। आज के समय में लोगों को दर्द की शिकायत ज्यादा होती है।

समय के साथ लोगों के काम करें का तरीका भी बदला है पहले लोग अपने शरीर से ज्यादा काम करते थे लेकिन अब लगभग सभी काम दिमाग से किए जाते है। दिमागी काम के लिए कफी लंबी देर तक बैठना पड़ता है। जिस कारण कभी हमारे पीठ तो कभी हमारे कमर में दर्द होने लगता है।

इसके लिए हम दवा भी खाते है लेकिन उसका कुछ ज्यादा असर दीखता नहीं है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि राजस्थान के बीकानेर में एक ऐसी चौकी है जिस पर अपना कमर रगड़ते ही दर्द गायब हो जाता है।

शहरवासियों का कहना है कि उनके बुजुर्गो ने उन्हें बताया है कि इस चौकी के चारों किनारे पर अपनी कमर रगड़ने से कमर में पड़ी चिनक का दर्द पूरी तरह चला जाता है। इस वजह से हर नागरिक के अलावा दूर-दूर से लोग अपनी कमर का दर्द ठीक करवाने के लिये यहां आते है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज तक एक आदमी भी ऐसा नहीं आया है जिसने बोला है कि उसके यहाँ कमर रगड़ने से उसका दर्द नहीं गया हो। बीकानेर के लोग इस सीमेंट से बानी चौकी का समय-समय पर मरम्मत कराते रहते है।
नोट: पंजाब केसरी ऐसे किसी भी खबर की पुष्टि नहीं करता है।