इंग्लैंड के खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लगातार चौथे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह ना दिए जाने से फैंस समेत कई क्रिकेट समीक्षक हैरान हैं। दरअसल 2 सितंबर यानि आज ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट से शुरू होने से पहले जब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को अश्विन पर प्रायिकता दिए जाने से फैंस काफी ज्यादा शॉक्ड रह गए।

यही नहीं सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कई फैंस ने ये भी कहा है टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा की जगह अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए था। हालांकि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ऐसा कताई नहीं मानते।

क्या बोले आकाश चोपड़ा?
मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड सीरीज में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा का कहना है कि जडेजा सिर्फ एक बल्लेबाज या गेंदबाज नहीं बल्कि वो एक पूर्ण ऑलराउंडर है और उनकी इसी खासियत की वजह से उन्हें आगे रखा जा रहा है।

इस दौरान पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट करके लिखा, इंग्लैंड में अश्विन से आगे गेंदबाज जडेजा को नहीं चुना जा रहा है… ये पैकेज जडेजा है। और ये 5 गेंदबाज की रणनीति को देखते हुए टीम के संतुलन के लिए है। याद रखें कि टीम का चयन न्याय के बारे में नहीं है… ये संतुलन के बारे में है।
It’s not Jadeja-the bowler that’s getting picked ahead of Ashwin in England…it’s the package that Jadeja is. And what’s in line with the balance of the side considering the 5-bowler strategy. Remember team-selection isn’t about justice…it’s about balance. #EngvInd
— Wear a Mask. Stay Safe, India (@cricketaakash) September 2, 2021
गौरतलब है, भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन पांच इंग्लैंड दौरे पर अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। जबकि जडेजा ने चार मैचों में 135 रन बनाने के साथ महज दो विकेट अपने नाम किये हैं।