पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तान सम्भाल रहे बेन स्टोक्स की कप्तानी में भी इंग्लिश टीम वैसा ही खेल दिखा रही है जैसा की पिछले कुछ समय से खेलती आ रही है। यानि एक बार फिर फैंस निराश होते दिख रहे हैं। दरअसल लॉर्ड्स में चल रहे तीन टेस्ट मैचों के सीरीज के पहले मैच में इंग्लिश टीम की पहली पारी 141 रन बना कर धराशयी हो गई है। इस दौरान उसके 7 बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु पाए।
(12).jpg)
हालाँकि इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 132 रन बनाए थे। लेकिन घर पर खेल रही इंग्लैंड की टीम से उम्मीद थी की वो पहली पारी में ही बड़ी लीड ले लेगी। मगर यहां तो उनसे न्यूज़ीलैण्ड की बराबरी भी मुश्किल से की गई।
.jpg)
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जैक क्राउली ने बनाए जिनके बल्ले से 56 बॉल में 7 चौकों की मदद से 43 रन निकले। खैर अभी इंग्लिश टीम अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। बस उनके गेंदबाज़ों को एक बार फिर न्यूज़ीलैण्ड ने बल्ले बाज़ों को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा जिस तरह उन्होंने पहली पारी में भेजा था। वहीं न्यूज़ीलैण्ड को ये मुकाबला जीतने के लिए कुछ अच्छी साझदारियाँ करने की जरुरत है।