कल टी20 क्रिकेट में दो शतक लगे। एक के बारे में तो पूरा देश जान चुका है कि शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के क्वालीफायर-2 में लगाया। मगर दूसरा शतक किस खिलाड़ी ने लगाया, इसके बारे में शायद ही किसी को मालूम होगा। वैसे आपको बता दें कि जो दूसरा शतक लगा है कल टी20 क्रिकेट में वो गिल की पारी से भी ज्यादा धमाकेदार था।

दरअसल आईपीएल के अलावा इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट भी खेला जा रहा है, जिसमें आईपीएल की तरह की कई अलग-अलग देश के खिलाड़ी प्रदर्शन करते हैं। वहीं टी20 ब्लास्ट में कल का जो 2 टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, उसका नाम है सूरे और केंट। इस मुकाबले में केंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद सूरे की टीम बल्लेबाजी करने आई और निरंतर अंतराल पर अपना विकेट गंवा रही थी। पहले विल जैक 17, कप्तान सैम करन 15, उनके भाई टॉम करन 16 पर अपना विकेट गवां चुके थे। ऐसा लग रहा था कि सूरे की टीम 150 भी पहुंच जाए तो बहुत हैं। मगर फिर इस टीम के ऑलराउंडर सीन एबॉट छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और तुफान मचा दिया। इस खिलाड़ी ने कुल 41 गेंदों पर 110 रन की नाबाद पारी तो खेली ही साथ ही साथ सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया।

अपनी पारी के दौरान सीन एबॉर्ट ने 11 छक्के और 4 चौके लगाए, जिसके बदौलत हार की कगार पर पहुंचने वाली टीम ने विपक्षियों के सामने एक विशाल स्कोर खड़ा 223 रन का खड़ा कर दिया। वहीं सीन एबॉर्ट टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में सबसे पहले नंबर पर जिस खिलाड़ी का नाम आता है, वो है विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, जिन्होंने मात्र 30 गेंदों पर शतक पूरा किया था। इसके बाद नाम आता है ऋषभ पंत का, जो कि 32 गेंदों पर सौ जड़ा था। फिर नाम आता है साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी विहान लुब्बे का, जिन्होंने 33 गेंदों पर हंड्रेड लगाया था। वहीं चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स का नाम दर्ज है, जिन्होंने 34 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी। वहीं सीन एबॉट भी अब साइमंड्स के साथ इस लिस्ट में खड़े हो गए हैं।

वहीं मुकाबले की बात करें तो सीन एबॉट के दम पर सूरे की टीम केंट को 41 रन से मात दे दी। केंट की टीम 224 रन के बड़े लक्ष्य के सामने मात्र 182 रन ही बना पाई। पूरी कोशिश करने के बावजूद केंट सफल नहीं हो पाई और टीम को यह मुकाबला गंवाना पड़ा। वहीं सीन एबॉर्ट को इश बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।