वैसे तो आईपीएल का मंच युवा खिलाड़ियों के लिए सजाया जाता है, जहां उन्हें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है, मगर इस बार युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों का भी बोलबाला रहा हैं। इन्ही अनुभव से भरपूर खिलाड़ी है अजिंक्य रहाणे, जिसका बल्ला आईपीएल 2023 में ना सिर्फ चल रहा है बल्कि गरज रहा हैं। 

दरअसल 11 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला खेलने का बाद उन्हें सीधे डब्लू टीसी के फाइनल में खेलने के लिए टीम में शामिल किया गया हैं। उस वक्त रहाणे काफी खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे थे, जिस वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया हैं। मगर अब आईपीएल में उन्हें खेलते देख बीसीसीआई भी स्तब्ध रह गया है और उन्होंने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सलाह-मशवरा करने के बाद रहाणे को टीम में शामिल किया। वहीं टीम में शामिल होने के बाद रहाणे का भी प्रतिक्रिया भी सामने आया हैं।

उन्होंने कहा है कि ” प्रोफेशनल क्रिकेटर में मैंने महसूस किया है कि यात्रा हमेशा सहज नहीं होती है। ऐसे क्षण होते हैं जब चीजें योजना के अनुसार नहीं होती हैं, और परिणाम से परेशान होना आकर्षक हो जाता है। हालांकि, मैंने सीखा है कि प्रक्रिया पर टिके रहना जरूरी है और परिणाम को हमारे ध्यान को प्रभावित नहीं होने देना चाहिए।” इसके बाद उन्होंने कहा कि “जब मैं अपने करियर पर नजर डालता हूं, तो मुझे एहसास होता है कि प्रतिकूल परिणाम के बावजूद जब मैं प्रक्रिया से जुड़ा रहा, तो वे क्षण थे जिन्होंने मुझे सबसे अधिक सिखाया। ये ऐसे क्षण हैं जिन्होंने मुझे एक व्यक्ति और एक क्रिकेटर के रूप में विकसित होने में मदद की। मैंने महसूस किया कि जिस समय मैंने परिणाम को अपने दृष्टिकोण को निर्धारित करने दिया, वह मेरे बेहतरीन क्षण नहीं थे।’

तो अब यह देखने वाली बात होगी कि जिस तरह से रहाणे का बल्ला आईपीएल में चल रहा है, क्या उसी तरह से 7 से 11 जून के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी बोलेगा।