शनिवार को आईपीएल के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने थी, आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों के बीच यह मुकाबला काफी धमाकेदार रहा है, अगर चेन्नई की तरफ से बात करें तो। मुंबई पहले बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई और 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन ही बना पाई। जवाब में CSK के लिए अपना पहला मैच खेल रहे अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी की मदद से चेन्नई ने इस मैच को 19वें ओवर में ही सात विकेट से जीत लिया।

इस मैच में चेन्नई की तरफ से मोईन अली और बेन स्टोक्स नहीं खेले और ऐसे में मौका मिला रहाणे को और उन्होंने इस मौके को दोनो हाथो से कबूल किया। चेन्नई का पहला विकेट डिवॉन कॉनवे के रूप में 0 के स्कोर पर गिर चुका था। लेकिन तीन नंबर पर बैटिंग करने आए रहाणे ने अपने अलग ही तेवर दिखाए और पारी के चौथे ओवर में रहाणे ने 6,4,4,4,4,1 कुल पांच चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बटोरे और इसके बाद पावर प्ले के लास्ट ओवर में पीयूष चावला पर लगातार दो चौके लगाकर मात्र 19 गेंदों इस आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया। अपनी के दौरान रहाणे ने सात चौके और तीन छक्के लगाए

इसे पहले इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जॉस बटलर और शार्दुल ठाकुर ने 20 गेंदों पर लगाया था। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा यह तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। जबकि चेन्नई के सुरेश रैना के 16 गेंदों पर अर्धशतक के बाद यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

वहीँ मैच के बाद कप्तान एमएस धोनी अजिंक्य रहाणे की पारी से काफी खुश दिखे और उनकी तारीफ करते हुए कहा “मैंने और अजिंक्य ने सीजन की शुरुआत से पहले बात की थी और मैंने उन्हें बताया कि अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से खेलो। अपनी क्षमता के हिसाब से फील्ड से खिलवाड़ करो। मैंने कहा कि जाकर मैदान में लुत्फ उठाओ और दबाव मत लो, हम आपको पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और जिस तरह से वो आउट हुए उससे खुश नहीं थे और इससे सब कुछ पता चल जाता है।