टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की फॉर्म पर पिछले काफी समय से सवाल खड़े हो रहे हैं यहां तक की उनको टीम से बाहर करने की भी बात हो रही है। खराब फॉर्म के चलते उनसे साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उपकप्तानी भी ले ली गई थी और अब श्रीलंका सीरीज में भी उनको खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

रहाणे ने अब 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बोरिया मजूमदार के एक शो पर रहाणे ने कहा- जब लोग कहते हैं कि मेरा करियर खत्म हो गया है तो मैं हंस देता हूं। जो लोग खेल को समझते हैं वो इस तरह की बातें नहीं करेंगे। हर कोई जानता है कि ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ था और उससे पहले भी, टेस्ट क्रिकेट में मेरा योगदान क्या था। जो लोग खेल को प्यार करते हैं वो समझदारी की बातें करते हैं।

रहाणे ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जब वह कप्तान थे तब उन्होंने कुछ फैसले लिए, लेकिन इसका क्रेडिट किसी और ने लिया। रहाणे ने कहा- मुझे पता है कि मैंने वहां पर क्या किया है। मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है। मेरी आदत नहीं है कि मैं क्रेडिट लूं। हां, कुछ चीजें ऐसी थीं जो मैंने ऑन फील्ड फैसले लिए थे या ड्रेसिंग रूम में फैसले लिए थे, और उसका क्रेडिट किसी और ने लिया।