भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे ने अब काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। साल 2023 में अब रहाणे काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के साथ करार किया है। इसकी जानकारी क्लब ने सोशल मीडिया पर दी। भारत का यह बल्लेबाज़ दूसरी बार काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेगा। इसे पहले रहाणे ने 2019 में हैम्पशायर टीम से खेल चुके हैं।

रहाणे ने प्रेस रिलीज़ में कहा “मैं आने वाले काउंटी सीजन लिए लीसेस्टरशायर से जुड़कर वास्तव में खुश हूं। मैं अपने नए साथियों के साथ खेलने और लेस्टर शहर को घूमने लिए उत्साहित हूं।” रहाणे 2023 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हैं और आईपीएल खत्म होने के बाद वो लीसेस्टरशायर टीम के साथ जुंड़ेगे। इस काउंटी सीजन में अजिंक्य रहाणे को 8 मैच खेलने है। इसके बाद, रहाणे पुरे रॉयल लंदन कप में भी हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से होगा और 16 सितम्बर तक चलेगा।

रहाणे भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था उसके बाद से रहाणे भारतीय टीम से बाहर चल रहे है और लगातार भारतीय टीम में वापसी की आस लगाए है। हाल ही में रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए असम टीम के खिलाफ 191 रन की शानदार पारी खेली थी और उसे पहले पिछले साल के अंत में दोहरा शतक लगाया भी था। रहाणे ने इस रणजी सीजन में 57. 63 की औसत से 634 रन बनाए है। भारतीय टीम का यह बल्लेबाज़ काउंटी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी करना चाहेगा।

इसे पहले उनके साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भी जब टीम से बाहर हुए थे तब काउंटी क्रिकेट में ही जाकर खूब रन बनाए थे जिसके बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुए थी। अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए अभी तक 82 टेस्ट मैच में 38. 52 की औसत से 4931 रन बनाए है। जिसमें उनके नाम 12 शतक और 25 अर्धशतक है।