आईसीसी विश्व कप 2019 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारत की जीत के बाद रोने वाले पाकिस्तानी फैन तो आपको याद होगा। हां वहीं बर्गर और पिज्जा वाला पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फैन। उस शख्स ने कहा था कि, मुझे पता चला है कि ये सब कल राट को बर्गर खाते रहे हैं। इन्हें क्रिकेअ चूड़वाओ और दंगल लड़वाओ। इनसे कोई दंगल लड़े। मतलब कोई फिटनेस नहीं है यहां पर। मतलब हम इनसे यहां इतनी उम्मीद लगा कर बैठे हैं और इन्हें बर्गर खाना है।

इस शख्स का वीडियो तुरंत वायरह हो गया और वह अब फेमस हो गया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस शख्स के मीम्म भी बनने लग गए। पाकिस्तानी गायक से अभिनेता बने अली जफर हाल ही में उनकी मोमिन साकिब नाम के शख्स से मुलाकात हुई है। उन्होंने उसके साथ एक वीडियो बनाया और वह उसे पिज्जा खाने के लिए मजबूर करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बहुत ही फनी और मजेदार लग रहा है। आप भी देखिए वीडियो।
Nailed it @mominsaqib and @Bilalbinsaqib .@azharjavaiduk very good interview. pic.twitter.com/VCVlUMdFpB
— Ibrahim Tariq Shafi (@IbrahimTShafi) June 16, 2019
सोशल मीडिया पर जमकर हुआ था वायरल




जफर इस वीडियो में कहते हैं कि, हाल ही में पाकिस्तानी टीम जो हारी थी, तो उसमें एक लड़के ने भीड़ में बैठकर जिस तरह से बात की थी कि ये लोग पिज्जे खाते हैं, ये बर्गर खाते हें। इन लोगों केे दंगल खिलाओ जाकर। ये जो लड़के है, मेरे ख्याल से तो इन्हें जाने की अनुमति ही नहीं मिलनी चाहिए। अब जब वहां वो चले गए, वैसे तो मुझे गुस्सा आता नहीं है लेकिन मुझे इतना गुस्सा आया इस लड़के पर, इसको हम ले आए हैं वहां से…
मोमिन साकिब ने सैफ अली खान पर भी कटाक्ष किया था। एक वीडियो में इस शख्स ने सैफ अली खान को ट्रोल किया था और लोगों काे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था। नीचे देखें वीडियो।