पिछले लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को एशेज टीम में शामिल कर लिया है। स्टोक्स चोटिल होने के कारण लंबे वक्त से मैदान से दूर थे। दरअसल आईपीएल 2021 के दौरान अप्रैल में राजस्थान रॉयल्स के इस स्टार खिलाड़ी की उंगली टूट गई थी, जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया और अब वह मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वहीं हाल ही के दिनों में उन्होंने थोड़ी बहुत ट्रेनिंग भी की थी।

मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट के हर प्रारूप से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने वाले स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा मैं अपने साथियों को देखने और उनके साथ मैदान पर रहने को उत्सुक हूं।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स से कहा, अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिये मैने ब्रेक लिया था। मेरी ऊंगली की चोट भी अब ठीक है। मुझे अपने साथी खिलाड़ियों से मिलने और उनके साथ खेलने का इंतजार है। मैं आस्ट्रेलिया का सामना करने के लिये तैयार हूं।
“I’m ready for Australia.”
🇦🇺 #AUSvENG 🏴
— England Cricket (@englandcricket) October 25, 2021
इंग्लैंड के पुरूष क्रिकेट के प्रबंधन निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, उसकी ऊंगली का आपरेशन बेहद कामयाब रहा। पिछले कुछ सप्ताह से मेरे, बेन , मेडिकल स्टाफ और उसकी प्रबंधन टीम के बीच काफी बात हुई। उसने मुझसे कहा कि वह वापसी के लिये तैयार है और एशेज श्रृंखला में अहम भूमिका निभाना चाहता है। वह टेस्ट टीम के साथ चार नवंबर को रवाना होगा। स्टोक्स भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला और टी20 विश्व कप से बाहर रहे।

बता दें, चोटिल होने की वजह से स्टोक्स अगस्त में भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से भी किनारा कर लिया था। इसके बाद यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप की इंग्लिश टीम से भी उन्हें बाहर कर दिया गया था, मगर 4 अक्टूबर को 2 स्क्रू और निशान हटाने के लिए हुए दूसरे ऑपरेशन के बाद वह ठीक हो गए हैं। स्टोक्स टेस्ट विशेषज्ञ इंग्लिश टीम के साथ 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।