कल भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया, जहां दोनों टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया मगर जीत भारत की हुई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही श्रीलंका के गेंदबाजों पर हावी हो चुके थे और पहले ही एक बड़ा स्कोर खड़ा कर श्रीलंका को प्रेशर में डाल दिया था। वहीं श्रीलंका ने भी अंत तक प्रयास किया जीत के लिए, मगर असफल रहे। श्रीलंका की तरफ से कप्तान दसुन शनाका ने अपनी टीम के लिए वर्चस्व की लड़ाई लड़ी और नाबाद 88 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली। मगर उनके इस शतक में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अहम योगदान रहा।

दरअसल दूसरे इंनिंग के 38वें ओवर में ही श्रीलंकाई टीम के 8 खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट चुके थे, जिसके बाद लग रहा था कि भारतीय टीम आराम से इस मुकाबले को बड़ अंतराल से जीत लेगी। मगर ऐसा हुआ नहीं। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रजिथा ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी कर अपनी टीम का अंत एक सम्मानजनक तरीके से किया। वहीं 8 विकेट गिरने के बावजूद श्रीलंका का यह अंतिम विकेट था,क्योंकि अपना पहला ही मुकाबला खेल रहे श्रीलंकाई गेंदबाजी दिलशान मधुशंका फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और वो बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं थे। वहीं अंत तक भारतीय गेंदबाजों के सामने कप्तान शनाका और रजिथा को टिकना आसान नहीं था, मगर शनाका की बेहतरीन पारी और रजिथा की समझदारी के बदौलत दोनों ने काम आसान कर दिया। वहीं जब 49वें ओवर में दसुन शनाका 98 पर खेल रहे थे, तब उन्हें शमी ने माकड़ तरीके से आउट कर दिया, जिसे कंफर्म करने के लिए अंपायर ने थर्ड अंपायर का इशारा किया। मगर उसी वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दरियादिली दिखाई और फील्ड अंपायर को थर्ड अंपायर के तरफ जाने के फैसले को वापस लेने को कहा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो भी जानते थे कि मेहमान टीम के कप्तान बेहतरीन पारी खेल रहे थे और उन्हें भारतीय टीम इस तरीके से आउट नहीं करना चाहते थे। वहीं उसके अगली ही गेंद पर शनाका एक बार फिर से रोहित शर्मा के ही हाथों रन आउट होने से बच गए और सिंगल पूरा कर स्ट्राइक पर आए और फिर चौका लगाकर अपने करियर का दूसरा शतक पूरा किया।

वहीं श्रीलंकाई कप्तान ने बेहतरीन पारी तो खेली मगर जीत से 67 रन पीछे रह गए। भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 374 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। जिसके बाद मेहमान टीम की बल्लेबाजी पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और अंत में मुकाबला एकतरफा हो चुका हो था। मगर श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निशांका की 72 रन और कप्तान शनाका की अद्भुत पारी ने श्रीलंका को एक अच्छे स्कोर बनाने में मदद की। वहीं भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने पहले ही 2 विकेट हासिल कर श्रीलंका को बैकफुट पर डाल दिया था और उसके बाद तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने 8 ओवर में 3 विकेट हासिल कर भारत की झोली में मैच को डाल दिया।

अब अगला मुकाबला कल कोलकाता में खेला जाने वाला है, जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है और उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन कोलकाता के ही इडेन गार्डन में बनाया था। वहीं रोहित कल पूरे फॉर्म में भी दिखे थे, तो उम्मीद होगी कि अपने लय को बरकरार रखते हुए एक बार भी ‘द रोहित शो’ हम सभी को देखने को मिलेगा।