आईपीएल में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जहां चेन्नई ने दिल्ली के ऊपर एक आसान सी जीत हासिल की और इसी के साथ प्लेऑफ में अपने जगह बनाने के और करीब पहुंच गई है। धोनी की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 140 रन ही बना पाई। इस मैच में चेन्नई के अंबाती रायुडू ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल की और उन्होंने आईपीएल में दोहरा शतक लगा दिया है।
.jpg)
जी हां रायुडू ने कल दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में अपना 200वां मैच खेला और इसी के साथ वो धोनी, रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 200 से ज्यादा मैच खेले है। 200 मैच खेलने वाले रायडू आईपीएल के 9वें खिलाड़ी बने। उन से पहले रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा,विराट कोहली,रोहित शर्मा,दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी 200 मैच खेल चुके है। हालांकि आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सीएसके कप्तान एमएस धोनी के नाम है, जिन्होंने आईपीएल में 246 मैच खेले है। वहीं दिनेश कार्तिक 240 और रोहित शर्मा 238 मैच खेले है।
.jpg)
अम्बाती रायुडू के इस खास मौके पर उनकी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अम्बानी ने बधाई दी और मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उन्होंने रायुडू को बधाई देते हुए उनकी टॉप दो परफार्मेंस को चुना। आपको यहाँ बता दें कि अम्बाती रायुडू ने 2010 में मुंबई की तरफ से ही अपने आईपीएल करियर के शुरुआत की और मुंबई इंडियंस के साथ वो 2017 आईपीएल तक रहे। उसके बाद वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में चले गए।
आकाश अम्बानी ने रायडू के लिए कहा,”अंबाती रायडू आपको आईपीएल में 200 मैच पूरे करने के लिए बधाई। आपने मुंबई इंडियंस के लिए कई अच्छी परफॉर्मेंस दी हैं लेकिन मैंने उनमें से दो अपनी पसंदीदा परफॉर्मेंस चुनी हैं जिन्हें आपने मुंबई इंडियंस के रंग में खेला है। पहली परफॉर्मेंस जिसमें आपने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 गेंदों में 30 रन बनाए थे। यह शायद उन सबसे बेहतरीन मैच में से एक था जिसे मुंबई इंडियंस ने 2014 में खेला है। दूसरी आपकी पार्टनरशिप जो आपने और पोलार्ड ने बैंगलोर के खिलाफ की थी। यह मेरे दो सबसे पसंदीदा मूमेंट हैं।

वहीँ इसके आगे आकाश ने रायुडू के मुंबई इंडियंस में योगदान की बात करते हुए कहा,”आपने मुंबई इंडियंस द्वारा जीती गई सभी ट्रॉफी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं आपको आने वाले सालों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आपका करियर ऊपर उठता जाए। 200 मैच पूरे करने के लिए एक बार फिर से बधाई और भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट।

आपको बता दें अंबाती रायुडू ने मुंबई इंडियंस के साथ तीन आईपीएल ट्रॉफी जीती है और मुंबई इंडियंस के लिए 114 मैच खेले है और 2416 रन बनाए हैं। इस दौरान रायुडू के बल्ले से 14 अर्धशतक निकले है और उनका हाईएस्ट स्कोर 81 रन रहा है। वहीँ आईपीएल में ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो रायुडू ने 200 मैचों में 4308 रन बनाए है और उनके बल्ले से 22 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। जो उन्होंने 2018 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था। 2018 में चेन्नई चैंपियन भी बनी थी।