शनिवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले गए और दोनों काफी रोमांचक मुकाबले रहे। आखिरी गेंद तक चले इन मैचों में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स को जीत मिली जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस को हार झेलनी पड़ी है। इस वीडियो में हम बात करने वाले हैं दिन के दूसरे मुकाबले की जो पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।

सैम करन ने बनाए 55 रन –
जहां पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया। इस मैच में पंजाब के लिए हीरो रहे कप्तान सैम करन, जिन्होंने पहले बल्ले के साथ कमाल की पारी खेलते हुए 55 रन बनाए और उनका अच्छा साथ दिया अंत में जीतेश शर्मा ने, जिन्होंने 7 गेंदों पर चार छक्के की मदद से 25 रन बनाए और टीम के स्कोर को 214 तक पहुंचाया। हरप्रीत सिंह भाटिया ने भी 41 रन का योगदान दिया।

ग्रीन और सूर्यकुमार की पारी गई बेकार –
जिसके बाद इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज़ी से शुरुआत की और 29 गेंदों 44 रन बनाकर आउट हुए। मिडिल ऑर्डर में कैमरून ग्रीन ने एक बार फिर बेहतरीन खेलते हुए 43 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली, उनका अच्छा साथ दिया सूर्यकुमार यादव ने, जिन्होंने आते ही तेजी से बल्लेबाजी की और अपने 360 डिग्री शॉट लगाकर तेजी से 26 गेंदों पर 57 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए और 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह का शिकार हो गए। लेकिन एक छोर पर टीम डेविड बने हुए थे और आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे।

आखिरी ओवर में अर्शदीप का कहर
टीम डेविड ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर तिलक वर्मा को स्ट्राइक दी, दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा स्कूप शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को मिस कर गए। इसके बाद तीसरे गेंद पर अर्शदीप सिंह कहर देखने को मिला और उन्होंने बिलकुल यॉर्कर लेंथ की गेंद की जिसपर वादा शॉट मारने के प्रयास में तिलक वर्मा क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद बैटिंग के लिए नेहाल वढेरा को भी सेम लेंथ की गेंद डालकर अर्शदीप ने बोल्ड किया।

पंजाब किंग्स के लिए 50 विकेट पुरे-
इन दोनों बारी अर्शदीप ने स्टंप्स को तोड़ा और इस तरह इस आखिरी ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने सिर्फ 2 रन दिए और अपनी टीम को 13 रन से यह मैच जिताया। अर्शदीप ने इस मैच में चार ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए और इसी के साथ इस सीजन में उनकी 7 मैचों में 13 विकेट हो गए हैं और अब पर्पल कैप उनके सर पर है। इस दौरान अर्शदीप ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में 50 विकेट भी पूरे किए।