ICC ने बुधवार को इस हफ्ते की ताजा रैंकिंग जारी की है और इस बार भारतीय खिलाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन फिर से नंबर-1 गेंदबाज बन गए है।

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के रवि अश्विन को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि अश्विन अभी जेम्स एंडरसन के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पोजिशन पर है। इस हफ्ते अश्विन को 6 अंकों का नुकसान हुआ और अब उनके 859 रेटिंग अंक होगये है। जेम्स एंडरसन के भी इतने ही अंक है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को इंदौर टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन का जबरदस्त फायदा हुआ है, लियोन ने पांच स्थान की छलांग लगाकर टॉप 10 में प्रवेश कर लिया है। लियोन इस समय 9वें स्थान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा टॉप 5 में पहुंच गए है, रबाडा को वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाज़ी करने का फायदा हुआ है और अब वो तीन स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए है।

वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को इंदौर टेस्ट में 60 रन की पारी खेलने का फायदा मिला है और अब वो टॉप-10 में पहुंच गए है। ख्वाजा इस हफ्ते दो स्थान की छलांग लगाकर 9वें स्थान पर पहुंच गए है। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इस हफ्ते नुकसान झेलना पड़ा है। जिसके कारण वो अब टॉप -10 बल्लेबाज़ों की रैंकिंग से बाहर हो गए है। रोहित शर्मा दो स्थान निचे लुढ़कर अब 11वें स्थान पर है। इस समय टॉप 10 में भारत के एक मात्र बल्लेबाज ऋषभ पंत, 8वें स्थान पर है। वहीँ पहले स्थान पर अब भी ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन काबिज़ है।