पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। लगातार उनके बल्लेबाज से शतक देखने को मिल रहा हैं। कल भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम के लिए 107 रन बनाए और 102 रन से जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं उन्होंने कल इस शतक के बदौलत इतिहास रच दिया और साथ ही साथ विव रिचर्ड्स और विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया।

दरअसल कल के मुकाबले में बाबर आजम ने 107 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस शानदार बल्लेबाजी के बदौलत उन्होंने अपने वनडे करियर में 5000 रन भी पूरा किया। इस किर्तिमान को उन्होंने अपने 99वें मैच के 97 पारी में छुआ हैं। वहीं बाबर पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 100 से कल मुकाबले या पारियों में 5000 रन का आंकड़ा छू लिया। वो इस मामले में विव रिचर्ड्स और विराट कोहली को पीछे छोड़ चुके हैं। दोनों ने 114 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। हालांकि इन दोनों से आगे साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम आमला भी हैं, जिन्होंने 5000 रन को पूरा करने के लिए 101 पारियों की मदद ली थी। वहीं पांचवे और छठे स्थान पर डेविड वार्नर और जो रूट है, जिन्होंने क्रमशः 115 और 116 इनिंग में 5000 रन पूरे किए।

हालांकि बाबर आजम पारियों के मामले में भले ही विराट कोहली से आगे हो गए हैं लेकिन वक्त के मामले में अभी भी उनके पीछे हैं। जब से दोनों ने अपने वनडे करियर की शुरुआत की हैं, तब से बाबर आजम को 5000 रन पूरा करने के लिए 7 साल, 339 दिन का समय लगा, मगर विराट कोहली को सिर्फ 5 साल 95 दिन का। इस मामले में हाशिम अमला और जो रूट भी बाबर से आगे हैं, उन्होंने क्रमशः 6 साल 313 दिन और 6 साल 40 दिन में इस मुकाम को हासिल किया हैं। वहीं डेविड वार्नर को 5000 रन बनाने में 10 साल से ज्यादा का समय लग गया था।इसके अलावा बाबर ने शतक के मामले में भी रिकॉर्ड बना लिया हैं।

बाबर आजम ने कल अपने करियर का 18वां शतक लगाया। वहीं पाकिस्तान के तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों में वो दूसरा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। इस मामले में पहले स्थान पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर है, जिन्होंने अपने करियर में 20 शतक लगाए थे। वहीं तीसरे स्थान पर मोहम्मद युसुफ 15 शतक और चौथे स्थान पर मोहम्मद हफीज 11 शतकों के साथ बने हुए हैं। तो अब आगे देखना है कि बाबर आजम कब तक अपनी टीम के पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर का रिकॉर्ड तोड़ते हैं।